क्षेत्रीय
गुना के विजयपुर एनएफएल प्लांट में 20 दिनों से कर्मचारियों को डराने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया। 6 जनवरी को तेंदुए की पहली झलक कैमरों में कैद हुई थी और लगातार बढ़ती घटनाओं से डर का माहौल बन गया था। वन विभाग ने जाल और कैमरा ट्रैप लगाकर 10 दिनों की मेहनत के बाद तेंदुए को सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया। इस सफलता से कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।