Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jan-2025

76 वाँ राष्ट्रीय पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ किया मध्यान्ह भोजन वार्ड 11 के आंगनवाड़ी बाल शिक्षा केंद्र में पार्षद सरिता उईके ने फहराया तिरंगा 76 वाँ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम और पूरे उत्साह व उमंग के साथ मुलना स्टेडियम पर मनाया गया। मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 76 वाँ झंडावंदन किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाली गतिविधियां परंपरानुसार अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों में साथ पूरा उत्साह और उमंग देखने को मिला। मुलना स्टेडियम पर गणतंत्र दिवस की हर एक गतिविधि यादगार और शानदार रही। यहां परेड का निरीक्षण मुख्यमंत्री संदेश वाचन के साथ ही परेड की गई। मार्च पास्ट जब मंच से गुजरा तो हर एक मन में देशभक्ति का जज़्बा जागा। इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कई बार देश की संस्कृति और विरासत का ध्यान आकृष्ठ कराती रही। इसके अलावा प्रदेश के विकास में शासकीय योजनाओं का झांकियों के माध्यम से किया गया प्रदर्शन चरम पर रहा। इसके साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी और सामाजिक संस्थाओं का सम्मान भी अपने आप में अनोखा रहा। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मीना व जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया सम्मान भी सर्वोत्तम रहा। 76वां गणतंत्र दिवस जिले में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। शासकीय स्कूलों ने गांव-गांव में प्रभात रैलियां निकालीं और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाए। विभिन्न छात्रावासों और शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए। कलेक्टर मृणाल मीना ने अपने निवास कलेक्टर कार्यालय और मुख्य समारोह स्थल पर झंडावंदन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार ने जिला पंचायत में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विधायक अनुभा मुंजारे जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पूरा माहौल देशभक्ति और उमंग से सराबोर रहा। नगर और जिले में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वार्ड क्रमांक 11 बूढ़ी बाल शिक्षा केंद्र आंगनवाड़ी परिसर में पार्षद सरिता महेंद्र उईके ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी के छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट और मिठाइयां वितरित की गईं। बच्चों ने गणतंत्र दिवस अमर रहे नारों के साथ नगर में रैली निकाली। पार्षद उईके ने कहा कि 26 जनवरी हमारे देश का संविधान लागू होने का दिन है जिससे हमें अधिकार प्राप्त हुए। उन्होंने पूर्व पार्षद रामलाल बिसेन द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए बनाए गए आंगनवाड़ी भवन की भी सराहना की।