Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jan-2025

बालाघाट. यह घटना बालाघाट जिले के रट्टा गांव से जुड़ी है जहां शुक्रवार को पानीपुरी खाने के बाद 54 ग्रामीण और बच्चे फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को प्रशासन ने तुरंत अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया। शनिवार को परसवाड़ा विधायक मधु भगत कलेक्टर मृणाल मीना एसपी नगेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे और मरीजों से मुलाकात की उनका स्वास्थ्य जानने के बाद उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों के इलाज की स्थिति पर चर्चा की। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विक्रेता के खाद्य सामग्री की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद यदि विक्रेता दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बालाघाट. रट्टा गांव में फूड पॉयजनिंग की घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। शनिवार को खाद्य विभाग ने नगर के विभिन्न गुपचुप और चाट दुकानों की जांच की। इस दौरान 6 दुकानों को सील कर दिया गया जबकि 11 प्रतिष्ठानों से जांच के लिए नमूने एकत्र किए गए।खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में कुछ प्रतिष्ठान बिना लाइसेंस पाए गए और कुछ में रजिस्ट्रेशन की कमी पाई गई जिससे उन्हें तत्काल बंद कर दिया गया। इन दुकानों पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे अभियान के दौरान कलेक्टर मृणाल मीना और खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. मनोज पांडे के नेतृत्व में टीम ने कड़ी जांच की और विक्रेताओं को सुधार के निर्देश दिए। बालाघाट. 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बालाघाट जिले में मुख्य समारोह का आयोजन मुलना स्टेडियम में किया जाएगा। कलेक्टर मृणाल मीना ध्वजारोहण करेंगे और कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे होगी। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश प्रदेश और जिले की स्थानीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी जिसमें स्वच्छता संदेश बैगा और गोंड जनजाति पर आधारित नृत्य नाटिकाएं शामिल होंगी।इसके साथ ही 17 विभागों द्वारा योजनाओं पर आधारित झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी जो समारोह में एक विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। इन झांकियों में शिक्षा स्वास्थ्य कृषि वन विभाग और अन्य विभागों की योजनाओं को दर्शाया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रशासन की कमियों का लाभ उठाकर विशाल गंगवानी जैसे लोग धान की अफरा तफरी करते रहते हैं। नई फर्म बनाकर शासन से एग्रीमेंट कर लेते हैं। प्रशासन को लगातार नुकसान पहुंचाते रहते हैं। वर्तमान समय में मां कमला देवी के नाम से राइस मिल संचालित कर रहे हैं। इसके पूर्व दो अन्य नाम से भी राइस मिल संचालित कर चुके हैं। जिसमें से एक राइस मिल को प्रशासन ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। ताजा मामला गर्रा स्थित राइस मिल के भौतिक सत्यापन में गड़बड़झाला सामने आया। जांच में तीन हजार तीन सौ 99 क्विंटल धान अधिक पायी गई संयुक्त दल ने प्रकरण बनाया गया।गुरुवार को लोड हुआ धान राइस परिसर में नही पहुँचा। मामला बालाघाट जिले का। बालाघाट जिला के राइस मिलर और दलाल मिलकर बालाघाट की धान को पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की गोंदिया और छत्तीसगढ़ में बेच रहे हैं। प्रशासन द्वारा राज्य की सीमाओं पर चौकसी लगाने के बावजूद भी लगातार छोटे और बड़े ट्रैकों से माल बेचा जा रहा है। बालाघाट में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिले के 1675 मतदान केंद्रों पर विभिन्न आयोजन किए गए। मतदाता सूची में 16514 मतदाताओं के नाम जोड़े संशोधन किए गए। जिले की मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष की आयु के 43119 नए मतदाताओं को भी शामिल किया गया है। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मृणाल मीना ने कहा कि मतदान अधिकार के साथ-साथ यह मतदाता का कर्तव्य भी है। उन्होंने इसे लोकतंत्र को मजबूत बनाने वाला एक अवसर बताया। एसपी नगेंद्र सिंह ने मतदान प्रक्रिया की महत्ता को बताया और मतदाताओं से सही व्यक्ति का चयन करने की अपील की। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें मुस्कान दौने वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर पहला पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में बीएलओ और अन्य कर्मचारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।