जुन्नारदेव गबन कांड : तत्कालीन बीईओ एमआई खान गिरफ्तार जुन्नारदेव में एक करोड़ 32 लाख रु के गबन कांड करने के मामले में शनिवार को तत्कालीन बीईओ एमआई खान को गिरफ्तार कर लिया है । एमआई खान गबन कांड के खुलासे के बाद पिछले 5- 6 माह से फरार चल रहे थे। बता दे कि जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय में कुछ माह पूर्व जबलपुर वित्तीय विभाग की टीम ने दबिश देकर वर्ष 2018 से लेकर 2024 तक विभिन्न शासकीय निधि में भ्रष्टाचार उजागर कर एमआई खान सहित अन्य 16 आरोपियों पर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया था। उसके बाद से ही गबन कांड का मास्टरमाइंड एमआई खान फरार चल रहा था ।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर लाखो की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा कोतवाली थाना अंतर्गत गुलाबरा निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर पिछले दिनों हुई लाखों रूपए की चोरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अंतर्राज्जीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि घटना का मास्टर माइंड अब भी फरार है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पांच लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि 15-16 दिसम्बर 2024 की रात अज्ञात बदमाशों ने गुलाबरा निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी राजेन्द्र सिंह बैस के सूने आवास का अज्ञात बदमाशों ने ताला तोडक़र लाखों रूपए के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि उक्त वारदात इस वारदात में यूपी के झांसी बांदा का बदमाश अमित शामिल है। जो काफी शातिर है और जगह बदल-बदल कर वारदात करता है। नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष को बधाई देने का दिन भर चलता रहा सिलसिला दो दिन पूर्व भाजपा आलाकमान ने कई दिनों तक चले मंथन के बाद एकाएक पुनः दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के नाम पर मुहर लगा दी। इसी को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार सुबह से ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष श्री यादव को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई दी। यह सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक जारी रहा। मीडिया से बात करते उन्होंने कहा कि भाजपा आलाकामान ने पुनः एक बार मुझ पर भरोसा जताया है। में उनके भरोसे खरा उतरने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा देहात पुलिस ने मंदिर और वाहन चोरी का किया खुलासा देहात थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी और वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। बालक के कब्जे से 2.80 लाख रुपये मूल्य की 6 बाइक और मंदिर की दानपेटी से चोरी किए गए 10 हजार रुपये बरामद किए गए थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि ढीमरीढाना के इस बालक ने दो अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर गुरैया सिवनी खजरी और ढीमरीढाना से बाइक और मोहरली शिवमंदिर की दानपेटी से चोरी की थी। पुलिस कप्तान अजय पांडे के निर्देश पर गठित टीम ने इन चोरियों का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। पांढुर्णा में नए पुलिस भवन का लोकार्पण सांसद विधायक ने काटा फीता पांढुर्ना में शनिवार को नए पुलिस भवन का लोकार्पण हुआ। जिसमें वर्चुअली प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जुड़े साथ ही सांसद विवेक बंटी साहू सौसर विधायक विजय चौरे पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके कलेक्टर अजय देव शर्मा छिंदवाड़ा एसपी अजय पाण्डे एवं पांढुर्ना एसपी सुंदर सिंह कनेश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवनिर्माण भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया । इसी क्रम भवन बाउंड्री बाल निर्माण के लिए सांसद ने 10 लाख तो दोनो विधायकों ने अपनी अपनी निधि से 5- 5 लाख रु देने की घोषणा की है। सांसद ने कहा जल्द पांडुना में अन्य विभागों के भवनों का निर्माण किया जावेगा। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि रहे उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का स्वागत कर सम्मानित किया गया। नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड वितरित किए गए और मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। स्वीप गतिविधियों के तहत प्रतियोगिता विजेताओं और कैंपस एंबेसडर्स को भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने मतदान के महत्व पर जोर देते हुए नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की। 350 बालिकाओं का बनेगा निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को सूर्या इंस्टीट्यूट में लर्निंग लाइसेंस कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में ग्रामीण अंचल से आईं लगभग 350 छात्राओं को निशुल्क लर्निंग लाइसेंस प्रदान किए गए कार्यक्रम में महापौर विक्रम अहके आरटीओ मनोज कुमार तहनगुरिया सूर्या इंस्टीट्यूट के संचालक पंकज सूर्यवंशी सभापति विजय पाटिल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस प्रयास से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला। महापौर ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। भाजपा कार्यालय में संविधान गौरव अभियान का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शेषराव यादव उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व मंत्री चंद्रभान चौधरी रमेश पोफली रमेश दुबे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में संविधान के महत्व पर चर्चा की गई और इसके मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। सभी नेताओं ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूकता और सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। सोनी कॉलेज में पहली बार छात्राओं ने खेला क्रिकेट टूर्नामेंट सोनी कॉलेज के इतिहास में पहली बार छात्राओं के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर ग्राउंड में फाइनल मैच शेरनी ग्रुप और गर्ल्स ग्रुप के बीच खेला गया जिसमें गर्ल्स ग्रुप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। कॉलेज की संचालिका ने बताया कि यह आयोजन कॉलेज के 26 सालों के इतिहास में ऐतिहासिक है। टूर्नामेंट में छात्राओं ने खेल भावना और टीमवर्क का परिचय दिया। इस उपलब्धि ने छात्राओं के बीच मे उत्साह देखा गया ।