क्षेत्रीय
जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र उस वक्त हडकंप मच गया जब शुक्रवार 24 जनवरी की सुबह एक हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. तिलहरी में पापुलर ब्रेड की फैक्ट्री है. यहां पर कुछ मजदूर फैक्ट्री का पुराना निर्माण तोड़ रहे थे. सुबह करीब 10.30 बजे लेंटर की तुड़ाई करते-करते मंडला निवासी भूरेलाल विश्वकर्मा लेंटर के साथ ही नीचे गिर गया.