Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jan-2025

बालाघाट. बैहर विधानसभा क्षेत्र के बिरसा तहसील के ग्राम पण्ड्रापानी में वनकर्मियों द्वारा बाघ ने भालू का शिकार करने की बात कर एक आदिवासी महिला के घर में बिना वारंट के घुसकर उन्हें डराने धमकाने का कार्य किया गया। उस समय महिला व उसकी बहू ही घर में मौजूद थी। इस मामले के विरोध में व पेशा एक्ट का पालन नहीं करने पर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष वैभव बिसेन के नेतृत्व में करीब दो दर्जन आदिवासी ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषी वनकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस दौरान वैभव बिसेन ने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों के घर देव का स्थान होता है जहां वनकर्मी जूते पहनकर अंदर घुस जाते है जिससे उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है। वन कर्मियों द्वारा भोले भाले ग्रामीणों को वन्यजीवों का शिकार करने के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर परेशान किया जाता है। बालाघाट। बालाघाट जिले के परसवाडा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदना में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए वहां जेवरात सहित नगदी राशि पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी अनुसार कुंता ध्रामेश्वर चौधरी चंदना निवासी घर पर ताला लगा कर अपने आफिस चलीं गईं थीं वहीं उनकी पती अपने किराना दुकान पर था जब वह लगभग ११ बजे खाना खाने घर गया तो घर के दरवाज़ा और लगा ताला खुला हुआ था। वह अंदर जाकर देखा तो सब सामान अस्त व्यस्त होकर बिखरा पड़ा था। घर से चोर लगभग १२ लाख के सोना चांदी सहित १५ हजार रुपए नगद चुरा ले गए। मामले में थाना परसवाडा पुलिस ने रामेश्वर चौधरी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गया है। बालाघाट। हट्टा सामान्य वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाथरी में १९ जनवरी को वन विभाग को मुखबीर से सूचना मिली की दुर्गाप्रसाद वल्द मक्खन मर्सकोले के घर पर जंगली सुअर का मास काटा जा रहा है। जिस पर वन विभाग और उडऩदस्ता की टीम पहुचकर घर की तलाशी कर लगभग ७-८ किलो जंगली सूअर का कटा को बरामद किया गया। उडऩदस्ता द्वारा विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी एवं कटा हुआ जंगली सूअर का मांस हट्टा सामान्य वन परिक्षेत्र के सुपुर्द किया गया। हट्टा सामान्य वन परिक्षेत्र के द्वारा प्राथमिक वन अपराध प्रतिवेदन क्रमांक १६२८४/१२ दिनांक २० जनवरी को मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा से भेजा गया है। बालाघाट। केन्द्र सरकार के द्वारा गरीबो को उनका स्वंय का पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। ताकि जिले का हर गरीब परिवार का एक पक्का मकान हो जिसके बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना में कई आवासहिन गरीब उपेक्षित दिखाई दे रहे है। इस योजना में भेदभाव के कारण पात्र हितग्राही वंचित हो जाते है । एैसा ही मामला किरनापुर के सारद गांव के गरीब मजदूर को जब चार वर्षो से पीएम आवास की गुहार लगाने और कार्यवाही करने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिला तो पति-पत्नी और ग्रामीणों के जनसहयोग से अपनी झोपड़ी बनाकर अपना जीवन काटने को मजबूर होते हुए नजर आ रहे है। वही पीएम आवास योजना से वंचित सारद गांव के गरीब अनिल करंडे का टिन टप्पर से बनी झोपड़ी जन सहयोग और समाजवाद की मिशाल है और उन जिम्मेदार लोगो पर धिक्कार बनकर यह झोपड़ी खड़ी है बालाघाट. गरीब आमजनों के लिये शासन की महत्वकांछी योजना मु यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह का आयोजन नगरपालिका के द्वारा ७ फरवरी को शहर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आयोजित किया गया है। इसके लिये अब तक ८०० फार्म वितरण किया गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि २३ जनवरी थी जिसे बढ़ाकर २५ जनवरी कर दी गई है। उक्त जानकारी बालाघाट नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने मंगलवार को नपा में पत्रकारों से चर्चा में दी। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना फेस-२ में भी पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उनके द्वारा बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे व नेता प्रतिपक्ष कारो लिल्हारे द्वारा समता तालाब व रिक्शा खरीदी सहित अन्य भ्रष्टाचार के लगाये गये आरोप के संबंध में कहा कि ये जो आरोप लगाये जा रहे है बेबुनियाद है। बालाघाट. नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर के पति सुरजीतसिंह द्वारा पत्रकार वार्ता में बयान दिया गया कि बालाघाट की जनता अनुभा मुंजारे को जीताकर अपने को ठगा महसूस कर पछता रही है। इस पर नपा के नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सर्वे में म.प्र के विधायकों में बालाघाट अध्यक्ष के कार्य को सराहा गया है। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यो का स्वयं आंकलन करें कि नपाध्यक्ष द्वारा ढाई वर्ष में क्या कार्य किया गया और वे अपनी उपलब्धि जनता को बता दे। नपा में डीजल घोटाला कचरा वाहन खरीदी व रिक्शा खरीदी में भ्रष्टाचार समता तालाब में गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक पर ये भी आरोप लगाया गया कि वह निरीक्षण परीक्षण में ही लगी है। इस पर कारो लिल्हारे ने कहा कि शहर की जनता ने उन्हें अपना बहुमत देकर विधायक बनाया है। जनता की समस्याओं का निराकरण नपा नहीं कर पा रही है बालाघाट। जहां हम में है बदलाव मै हु बाघ की थीम पर मध्य प्रदेश वन विभाग और मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा २० जनवरी को वन परिक्षेत्र लौंगुर सामान्य दक्षिण वन मंडल बालाघाट ने ग्राम जैतपुरी अंतर्गत अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अनुभूति में जैतपुरी गौनाझोलासलफा खुरसुड और डोरा के बच्चों को भी शामिल किया गया। साथ ही उन्हें प्रकृति से जोडऩे और वनों के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। लामता :- उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के वन अमले के गस्ति के दौरान गीली लकड़ी से भरा टैक्टर को पूछताछ किया गया ।जिसपर ट्रेक्टर ड्राइवर के पास कोई भी लकड़ी के वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने पर गस्ति टीम के द्वारा ट्रेक्टर की जप्ति बनाकर लकड़ी से भरा ट्रेक्टर को उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा किया गया है ट्रेक्टर में साजाजामुनलेंडिया एवं सागौन का एक नग लठ्ठा भरा पाया गया ।जिसकी जप्ती की कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारी को प्रकरण भेजा गया है अग्रिम कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय से किया जावेगा ।