Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jan-2025

खेतों में मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया बना अपर कलेक्टर कहते है कि हौसला चाहिए हालात से टकराने के लिए गर्दिश तो क्या पत्थर भी पिघल जाते है। मन मे यदि कुछ करने का जज्बा हो तो विपरीत हालातों के बाद भी व्यक्ति कामयाबी हासिल कर सकता है । पातालकोट के निशांत इसके उदाहरण बने है। बता दे कि तामिया क्षेत्र के पातालकोट के कारेगाव ग्राम निवासी निशांत भूरिया एक गरीब परिवार के है विपरीत गरीब परिस्थितियों के बाद भी निशांत के पिता ने मजदूरी कर उन्हें पढ़ाया लिखाया है। उन्होंने माता पिता के सपने को साकार कर MPPSC 2022 की अनुसूचित जनजाति कैटेगरी में पहला और देशभर में 19वां स्थान हासिल किया है। उन्हें डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है. वह अपने गांव के लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। सांसद बंटी विवेक साहू ने निशांत को मोबाइल पर बधाई देते हुए उन्हें आदिवासी युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। और बोले हमें आप पर गर्व है। पातालकोट जैसे दुर्गम क्षेत्र से निकलकर यह उपलब्धि हासिल करना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज और जिले के लिए गर्व का विषय है जनसुनवाई में 113 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर के.सी. बोपचे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 113 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों ने सामूहिक व व्यक्तिगत रूप से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। प्रमुख समस्याओं में जमीन का सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ छात्रवृत्ति शासकीय योजनाओं का लाभ और आर्थिक सहायता शामिल रहीं। सभी विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए है । जिला अस्पताल में नही मिलते डॉक्टर्स डीन ने थमाया नोटिस मेडिकल कॉलेज के डीन अभय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अचानक जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए । इस दौरान उन्हें 17 डॉक्टर ड्यूटी समय से नदारद मिले। डीन ने सभी 17 डॉक्टरों की एक दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई दिनों से डॉक्टरों की समय पर न पहूंचने की शिकायत मिल रही थी। इसी को लेकर कुछ दिनों पूर्व सभी डॉक्टरों को समझाइश भी दी गई। उसके बाद भी सुधार न पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है। वही अस्तपाल प्रबंधन के सभी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक और रजिस्टर में मैनुअल अटेंडेंस को अनिवार्य रूप के भी निर्देश दिए गए । इस कार्यवाही के बाद सभी डॉक्टर एकत्र होकर कार्यवाही का विरोध करते हुए डीन का तानाशाही रवैया बताया और कहा कि हम सभी ईमानदारी से अपना काम करते है उसके बाद यह कार्यवाही अनुचित है। पांढुर्णा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 9 ट्रैक्टर जब्त 2 आरोपी गिरफ्तार पांढुर्णा पुलिस ने 9 ट्रैक्टर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर चोरी और धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा किया। एसपी सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि आरोपियों काजिम शाह और अश्विन घोरपडे ने युवाओं को 01लाख रुपये मासिक आय का लालच देकर उनके नाम पर ट्रैक्टर फाइनेंस करवाए और उन्हें अमरावती महाराष्ट्र ले जाकर ठिकाने लगा दिया। पीड़ित युवराज सरयाम की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने इन ट्रैक्टरों को बरामद किया। जब्त ट्रैक्टरों में महिंद्रा जॉन डियर और कोबोटा मॉडल शामिल हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह गिरोह बेनकाब हुआ। सीएम हेल्पलाइन निराकरण में छिंदवाड़ा पुलिस 09 वी बार प्रदेश के अव्वल बीते वर्ष 2024 की सीएम हेल्प लाइन 181 में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लगातार छिंदवाड़ा पुलिस विभाग नौवीं बार 92.44℅ वेटेज स्कोर के साथ सीएम हेल्प लाइन शिकायतों का निराकरण कर संतुष्टि पूर्वक बन्द कराने में प्रदेश मे लगातार नौवीं बार प्रथम स्थान पर रहा है । उक्त उपलब्धि प्राप्त होने पर एसपी अजय पाण्डेय ने जिले के समस्त एसडीओपी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी प्रभारी शिकायत शाखा पुलिस कार्यालय एवं टीम की प्रशंसा की तथा उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हें नगद राशि से पुरस्कृत किया जाता है। सड़क सुरक्षा एवं सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित एसपी अजय पांडे की उपस्थिति में मंगलवार को पुलिस लाइन में विशेष कार्यशाला प्रशिक्षण आयोजित की गई। यह प्रशिक्षण शिविर में विवांता हॉस्पिटल के डॉ. सुष्मित हकीम ने सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर का व्यावहारिक प्रदर्शन पुलिस कर्मियों को सिखाया गया । उन्होंने सेमी रिटर्न पोजिशन तकनीक और हेलमेट के महत्व पर अपनी बात रखी। डॉ. सुष्मित ने बताया कि यदि गम्भीर मामले में सम्बंधित को सही प्राथमिक उपचार मिलने से उसका जीवन बचाया जा सकता है। एमपी अजय पाण्डे ने कहा कि पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों की सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। यातायात विभाग के अधिकारियों समेत सभी ने इसे उपयोगी बताया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की गई। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में छिंदवाड़ा नगर निगम फिर अव्वल सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में छिंदवाड़ा नगर निगम को पुनः A ग्रेड प्राप्त हुआ है। प्रतिमाह भोपाल से जारी की जाने वाली रैंकिंग में लगातार सभी 16 नगर निगमों में छिंदवाड़ा नगर निगम को लगातार A ग्रेड प्राप्त हो रहा हैं।नगर निगम द्वारा माह दिसम्बर 2024 में 98.66% के साथ संतोषजनक निराकरण के कारण A ग्रेड प्राप्त हुआ है। नगर निगम को एक वर्ष से भी अधिक समय से सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतो के निराकरण में A ग्रेड प्राप्त हो रहा है जो प्रदेश स्तर पर भी एक बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की। 30 जनवरी से लक्ष्य चंडी महायज्ञ का आयोजन हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम लिंगा के काली रात धाम में 30 जनवरी से 7 फरवरी तक श्री लक्ष्य चंडी महायज्ञ का आयोजन श्री रामानुजाचार्य सनातन सेवा समिति द्वारा किया जाएगा। आयोजन समिति ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि महायज्ञ से पूर्व 29 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस महायज्ञ का उद्देश्य मनोकामना पूर्ति यश-कीर्ति संपन्नता विवाह योग्य संतान व्यापार उन्नति शासकीय रोजगार कृषि संपन्नता रोग व कर्ज मुक्ति नशा मुक्ति और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु है। मुख्य यजमान ने बताया कि शोभायात्रा और यज्ञशाला पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। इस महायज्ञ में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर धार्मिक लाभ लेने की अपील की है। द ग्रेट खालसा क्रिकेट कप 2025 का भव्य शुभारंभ... शहर के पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार से द ग्रेट खालसा किर्केट कप 2025 का आगाज किया गया। इस टूर्नामेंट में झंग सिंधी हिंदू पंजाबी और सिख समाज के खिलाड़ियों सहित 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच और समापन 26 जनवरी को किया जाएगा पहले दिन के मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने पुष्प 11 को 7 विकेट से हराया गॉड फादर ने हीरा होम्स को 9 विकेट से मात दी बालाजी किंग्स ने सिटी स्ट्राइकर को 18 रन से हराया NBS राइडर ने अस्वी डेंटल को 6 रन से हराया और काकाहोजरी को थंडरस लेबल पर जीत मिली। निगमायुक्त ने होटल-लॉन संचालकों के लिए कार्यशाला आयोजित स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2024 के तहत मंगलवार को निगम सभाकक्ष में शहर के तमाम बड़े होटल एवं लॉन संचालकों की क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में संचालकों को स्वच्छता के मापदंडों की जानकारी दी गई और आगामी अभियान के लिए दिशा-निर्देश साझा किए गए। बैठक में महापौर विक्रम अहके निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह चंदेली जोनल अधिकारी स्वच्छता निरीक्षक और संचालक उपस्थित रहे।