Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jan-2025

आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 19 से समता तालाब पर भ्रष्टाचार का आरोप: विधायक अनुभा मुंजारे ने जताई सख्ती विधानसभा में उठेगा मामला वर्षो का इंतजार जल्द होगा खत्म टर्फ लगना प्रारंभ बालाघाट. आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 24 जनवरी तक पूज्य सिंधी पंचायत एवं वी 3 ग्रुप के तत्वावधान में स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रविवार को शाम ६ बजे से लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे के मुख्य आतिथ्य में किया जावेगा। इस संबंध में पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी व आयोजन समिति के पदाधिकारी संजय मोटवानी ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट में ८ टीमें शामिल होगी। जिन्हें ए व बी ग्रुप में शामिल किया गया है। मैच 10 ओवर का खेला जाएंगा। जिसमें प्रथम ईनाम ५१ हजार रूपये व ट्राफी व द्वितीय ईनाम २५ हजार रूपये व ट्राफी प्रदान की जावेगी। उन्होंने खेल प्रेमी दर्शकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है। बालाघाट. शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने को मंशा से अमृत टू के तहत शहर के वार्ड नंबर १४ बूढ़ी स्थित समता (मेहरा) तालाब का १ करोड़ ६४ लाख की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया व गुणवत्ताविहीन सामग्री का उपयोग कर भारी भ्रष्टाचार किये जाने की शिकायत मिलने पर बालाघाट क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदार द्वारा पीचिंग कार्य में घटिया पत्थर व वॉल निर्माण में भी गुणवत्ताविहीन कार्य किये जाने पर नाराजगी जताते हुये उपस्थित इंजीनियरों से कार्य को बंद कराकर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने कहा गया है। उन्होंने इस मामले को लेकर विधानसभा में भी प्रश्न उठाने की बात कहीं है। इस दौरान नपा के इंजीनियर व कन्सलटेंट इंजीनियर सहित कांग्रेसी पार्षद व पूर्व पार्षद भी मौजूद रहे। बालाघाट. काफी लंबे समय से जिले के खेल प्रेमी दर्शक व खिलाड़ी एस्टोटर्फ मैदान का इंतजार कर रहे थे जिनका इंतजार अब समाप्त होने के अंतिम दौर पर है। शनिवार से मैदान में टर्फ लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है और ३-४ दिनों में टर्फ लगाने का कार्य पूर्ण हो जाएंगा। टर्फ लगाते समय नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। टर्फ लगाने का कार्य प्रारंभ होने पर उन्होंने प्रसन्नता भी जाहिर की है और फरवरी माह में टर्फ मैदान में ऑल इण्डिया स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट कराये जाने की जानकारी भी दी। टर्फ लगने के बाद मैदान में ट्रांसफार्मर लगाये जाने का कार्य शेष रह जाएंगा। बालाघाट । प्रदेश के शिक्षा व परिवहन तथा जिले के प्रभारी मंत्री उदयप्रताप सिंह ने शनिवार को इतवारीगंज कृषि उपज मंडी में कहा कि भू.स्वामियों के लिए आज का दिन याद रखने योग्य है। उनके जीवन में आज के दिन ही उन्हें उस अधिकार का अभिलेख दिया गया जिसका उन्हें बरसो से इंतजार था। यह अधिकार भारत शासन की स्वामित्व योजना के तहत मिला है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के ५० हजार से अधिक गांवों में लगभग ६५ लाख से अधिक हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बालाघाट में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय इतवारीगंज मंडी में किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने स्वामित्व योजना के साथ ही एनआरएलएम के तहत १२२ समूहों के लिए २ करोड़ ५२ लाख की कैश क्रेडिट लिमिट की स्वीकृति प्रदान की गई। बालाघाट लांजी निवासी पल्लवी एडे द्वारा गत दिनों 6 से 7 जनवरी के बीच भोपाल में आयोजित 28 वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लिया गया था। जहाँ पल्लवी ने स्वयं द्वारा निर्मित आधुनिक उपकरण का प्रदर्शन किया। यह उपकरण खून निकाले बगैर ही शुगर की जाँच कर सकता है। पल्लवी द्वारा निर्मित उपकरण का राज्य स्तरीय चयन उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के समक्ष भी प्रस्तुति की गई। जिसकी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने काफी प्रशंसा की। पल्लवी ने बताया की पल्लवी के द्वारा बनाए गए उपकरण का प्रदर्शन दिल्ली के भारत मंडप्पम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर करने का मौका मिला। जिसमे उसने अपने उपकरण का प्रदर्शन प्रधानमंत्री के सामने किया। पल्लवी से चर्चा के दौरान उसने बताया कि उसे यह आइडिया अध्ययन करने पर आया कि कुछ अन्य माध्यम से भी शुगर का पता लगाया जा सकता हैं। जिसके बाद महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक डॉ दुर्गेश अगासे का मार्गदर्शन प्राप्त कर उसने यह सफलता हासिल की है।