Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jan-2025

समय पर होता रेस्क्यू तो बच जाती जान रात भर कुएं में तड़पता रहा तेंदुआ चौरई रेन्ज के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमाझिरि में शुक्रवार रात 10 बजें एक कुत्ते का पीछा करते करते तेंदुआ विशन गोंड के खेत बने बिना मुंडरे के खेत मे मिल गया। तत्काल किसान द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर टीम पहुंच गई। लेकिन तेंदुए को बचाने के लिए रेस्क्यू रात की वजाय सुबह से किया गया । लेक़िन जब तक बहुत देर हो चुकी थी । और रात भर तड़प तड़प कर तेंदुए की मौत हो गई। हालांकि इस मामले में रेंजर हीरालाल सनोडिया का कहना है। रात में रेस्क्यू इसलिए नही किया। क्योंकि कुआं में अत्यधिक पानी और वह कच्चा था साथ ही वह धसक रहा था । इसलिये रात में रेस्क्यू नही किया गया। बता दे कि यह कोई पहला मामला नही है इसके पूर्व भी बिना मुंडरे के कुएं में गिरने से वन्यप्राणी मौत के काल समाहित हो चुके है। होम स्टे से छिंदवाड़ा को मिली नई पहचान छिंदवाड़ा जिले के ग्राम गुमतरा में शनिवार को पांच होम स्टे का लोकार्पण सांसद विवेक बंटी साहू और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया। मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के साथ इन होम स्टे को पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने और पर्यटकों को ग्रामीण जीवन का अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से ये होम स्टे बनाये जा रहे हैं। पेंच नेशनल पार्क के समीप स्थित इन होम स्टे को ऑफ-बीट डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया गया है। इस पहल से आदिवासी समुदाय को रोजगार मिलेगा और देश मे छिंदवाड़ा को एक अनोखी पर्यटन पहचान भी मिलेगी। अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का शिकंजा 20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त शराब के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस कप्तान अजय पांडे के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार रात चौरई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छिंदवाड़ा की ओर से एक कार में शराब तस्करी की जा रही है। सिवनी बायपास पर पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन कार चालक पुलिस को देख सीतापार ग्राम की ओर भागकर वाहन छोड़ फरार हो गया। तलाशी के दौरान कार में 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसकी कीमत 1लाख 32 हजार 320 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जिला चिकित्सालय में खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग मची अफरा तफरी जिला चिकित्सालय परिसर में खड़ी बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में शनिवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने द्वारा आग लगाई होगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। एम्बुलेंस को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आग के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस विभाग में फेरबदल निरीक्षकों और प्रभारियों के तबादले पुलिस कप्तान अजय पांडे ने प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिकोण से पुलिस विभाग में आंशिक फेरबदल किया है। शनिवार देर शाम जारी सूची के अनुसार तीन निरीक्षकों पांच थाना प्रभारियों और सात आरक्षकों व प्रधान आरक्षकों के कार्यस्थलों में बदलाव किया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक मोहन सिंह मर्सकोले को लावाघोघरी थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि खेलचंद पटले को पुलिस लाइन भेजा गया है। चांद थाना प्रभारी रविकांत अवस्थी को लावाघोघरी बिछुआ प्रभारी महेंद्र भगत को चांद और धरमटेकड़ी प्रभारी महेंद्र शाक्य को नवेगांव थाने की कमान सौंपी गई है। 610 ग्रामों के 46266 ग्रामीणों को मिला भूमि मालिकाना हक प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जिले के 610 ग्रामों के 46266 लाभान्वितों को स्वामित्व अधिकार अभिलेख प्रदान किए। कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी लाभान्वितों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए। मुख्य मंच पर सांसद विवेक साहू ने प्रतीकात्मक रूप से 10 लाभान्वितों को भूमि मालिकाना हक प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर सांसद विवेक साहू कलेक्टर शीलेंद्र सिंह जिला पंचायत सीईओ और अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शहर में चल रहे ऑटो पर यातायात पुलिस ने मार्किंग बिना परमिट पर लगाया जुर्माना यातायात पुलिस ने शनिवार को यातायात थाना परिसर में ऑटो वाहनों की पहचान और निगरानी के लिए कार्रवाई की। शहरी निगम क्षेत्र में चल रहे ऑटो पर विशेष नंबर और मार्किंग की जा रही है ताकि निगम क्षेत्र और बाहरी क्षेत्रों से आने-जाने वाले ऑटो को आसानी से चिन्हित किया जा सके। इस पहल का उद्देश्य नियमों का पालन सुनिश्चित करना और अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करना है। अभियान के दौरान कई ऑटो पर मार्किंग की गई और यातायात पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जामिया सीरते फात्मा कमेटी ने मृतकों के परिवारों को दी आर्थिक सहायता जामिया सीरते फात्मा कमेटी उंटखाना ने बीते दिनों खुनझीर खुर्द में कुएं के धसकने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसी को लेकर कमेटी के सदस्यों ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की। कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने खुनझीर खुर्द पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और प्रत्येक परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। कमेटी ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वह हर संभव सहायता के लिए तत्पर हैं। इस सहायता से परिवारों को कठिन समय में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।