कलेक्टर ने दी सख़्त हिदायत : निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को करें ब्लैकलिस्ट कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने गुरुवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई। पहले सत्र में सड़क निर्माण से जुड़े विभागों जैसे लोक निर्माण सेतु निर्माण पीएम ग्राम सड़क योजना आदि के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा हुई। दूसरे सत्र में भवन व अन्य निर्माण कार्यों के लिए जल निगम पी.आई.यू. हाउसिंग बोर्ड स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों की प्रगति पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने सख्त लहजे में समझाते हुए सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरे करने के सख्त निर्देश दिए। विलंबित कार्यों के लिए लापरवाह ठेकेदारों को टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए है। सांसद ने रामेश्वरम तीर्थ यात्रा ट्रेन को दिखाई हरी झंडी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को छिंदवाड़ा से 200 श्रद्धालुओं की रामेश्वरम यात्रा के लिए ट्रेन को सांसद बंटी विवेक साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सांसद ने बोगियों में जाकर यात्रियों का पुष्पहारों से स्वागत किया और सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं। तीर्थ यात्रा में छिंदवाड़ा और पांढुरना के श्रद्धालु शामिल हैं। इस अवसर पर रेल मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सांसद ने मुख्यमंत्री की इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश वरिष्ठजनों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराने वाला पहला राज्य है। नगर निगम ने एक दिन में की 16 लाख से अधिक की वसूली.. निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देशन में गुरुवार को शहर के वार्ड क्र. 01 03 11 23 39 एवं 20 में वसूली शिविर आयोजित कर कुल 16 लाख 25 हजार 108 रु की वसूली की गई। इसमें संपत्ति कर जलकर और दुकान किराया शामिल हैं। शिविर में 5 नल कनेक्शन काटे गए। टैक्स का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों की सुविधा बनाई गई थी। नगर निगम ने सभी शहरवासियों से अपील है कि वे अपने बकाया कर का भुगतान समय पर करें अन्यथा कुर्की और नल कनेक्शन विच्छेदन जैसी कार्रवाई की जाएगी। यह शिविर 18 जनवरी तक जारी रहेंगे। नगर निगम ने शहर के विकास के करदाता नागरिकों से समर्थन मांगा है। महापौर और निगमायुक्त ने ली समीक्षा बैठक दिए निर्देश नगर निगम सभाकक्ष में गुरुवार को महापौर विक्रम आहाके और आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने निगम द्वारा जारी निर्माण कार्यों और सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सांसद विधायक निधि और सीएम इंफ्रा के तहत हो रहे निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों को 7 दिन में निपटाने और संजीवनी क्लिनिक के निर्माण को शीघ्र हैंडओवर करने के आदेश दिए गए। जल प्रदाय विभाग को अवैध जल कनेक्शनों की जांच करने के निर्देश मिले। बैठक में कार्यपालन यंत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 48 घण्टे रेस्क्यू के बाद मलबे में तीनों मजदूरों के शव निकाले गए पुलिस प्रशासन के बीते 48 घण्टों के अथक प्रयासों के बाद खूनाझिर खुर्द में कुएं में धंसे तीनों मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। पुलिस द्वारा मजदूरों के शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया है। जिसके बाद उन्हें उनके गृह ग्राम बुधनी रवाना किया जाएगा। बता दे कि मंगलवार दोपहर के समय कुएं की खुदाई के रहे 3 मजदूर मलबे में दब गए थे । उसके बाद प्रशासन एनडीआरएफ की टीम ने लगातार मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू किया लेकिन अथक प्रयास के बाबजूद भी तीनों मजदूरों ने बुधवार सुबह तड़प तड़प कर मौत के काल मे समाहित हो गए । हालांकि सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार - चार लाख देने की घोषणा कर चुके है। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है। दशहरा मैदान में 4 फरवरी को आध्यात्मिक बीके शिवानी का प्रेरक उद्बोधन विश्वविख्यात आध्यात्मिक वक्ता बीके शिवानी 4 फरवरी को शहर के दशहरा मैदान में सुबह 7 से 9 बजे तक खुशियों की स्वर्णिम सुप्रभात कार्यक्रम में प्रेरक उद्बोधन देंगी। इस आयोजन की तैयारियां प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही हैं। महाकौशल प्रभारी भावना बहन ने इसे जिलेवासियों के लिए आध्यात्मिक उन्नति का सुनहरा अवसर बताया। कार्यक्रम में अन्य प्रदेशों के संस्था संचालक भी मौजूद रहें। सांसद विवेक बंटी साहू ने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। बीके शिवानी यहां से सिवनी और बालाघाट में भी कार्यक्रम करेंगी। संयुक्त मोर्चा ने सौंपा 51 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा गुरुवार को 51 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सीएम और आयुक्त को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने से पूर्व सैकड़ों कर्मचारी कलेक्ट्रेट मैदान में एकत्रित हुए। जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने ने बताया कि 2016 से रुकी पदोन्नतियां लागू पुरानी पेंशन बहाल लिपिकों का वेतनमान सुधार पंचायत व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान सहित अन्य मांगों को शासन स्तर से शीघ्र स्वीकृति दी जाए। उन्होंने कर्मचारियों से आंदोलन में एकजुट होकर सक्रिय सहयोग की अपील की। और सरकार से निवेदन किया गया है कि हमारी समस्याओं का जल्द जल्द निराकरण हो नही अगामी समय मे उग्र आंदोलन किया जावेगा। मैराथन और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत गुरुवार को शहर के पुलिस ग्राउंड में 10 बजे से मैराथन साइकल रैली का आयोजन किया गया मैराथन प्रतियोगिता पुलिस मैदान से शुरू होकर एस.डी. लॉन नागपुर रोड पर समाप्त हुई। अंकित सोलंकी ने बताया कि सांसद कप के अंतर्गत 32 खेलों में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस खेल महाकुंभ में बॉडी बिल्डिंग रस्साकशी वॉलीबॉल पावरलिफ्टिंग कैरम खो-खो स्केटिंग और बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। महापौर विक्रम आहाके और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इंडियन ऑयल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट: कोहिनूर क्लब नागपुर और एसएस क्लब दिल्ली बने विजेता शहर के स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में आयोजित इंडियन ऑयल T20 टूर्नामेंट के वेट्रेन्स और मुख्य वर्ग के फाइनल मुकाबलों में कोहिनूर क्लब नागपुर ने साउथ ईस्टर्न रेलवे नागपुर को 24 रन से हराकर वेट्रेन्स कप जीता जबकि एसएस क्लब दिल्ली ने फेथ क्लब भोपाल को 5 विकेट से हराकर खिताब ट्राफी अपने नाम किया। विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। वेट्रेन्स कप विजेता को 25 हजार और मुख्य टूर्नामेंट विजेता को 1 लाख 51 हजार की राशि दी गई। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकों और समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर के स्टेडियम ग्राउंड में गुरुवार को सांसद खेल कुंभ के तहत जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा और पांढुरना जिले के 152 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में पंकज पाटनी नवीन बारस्कर गयासुद्दीन पाशा जावेद खान अंकित सोलंकी रामाराव नागले भाऊसाहेब सोनटक्के लतीफ खान पवार मैडम और अमन साहू समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी अभिभावक और सहयोगी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गयासुद्दीन पाशा ने किया। खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता के अगले चरण के मैच 17 जनवरी को सुबह 10 बजे से आयोजित होंगे।