क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सरकार के खिलाफ चरणबाद आंदोलन शुरू कर दिया है । आंदोलन की शुरुआत गुरुवार से की गई । संयुक्त मोर्चा के तमाम पदाधिकारी गुरुवार को सतपुड़ा भवन पर एकत्रित हुए । जहां उन्होंने 51 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस दौरान नाराज अधिकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की । नारेबाजी के बाद पहले चरण के आंदोलन के तहत मुख्यमंत्री के नाम मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। मोर्चा के प्रथम चरण के आंदोलन के दौरान जितेंद्र सिंह महेंद्र शर्मा अशोक बैन सुभाष शर्मा अंगिरा पांडे निहाल सिंह जाट सहित मोर्चा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।