Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Jan-2025

जबलपुर के कोतवाली थानांतर्गत निवाडग़ंज में जर्जर पुलिस चौकी को पुनर्निर्मित कर सीएसपी कार्यालय बनाया गया। एसपी संपत उपाध्याय ने इसका उद्घाटन किया। नया कार्यालय मदन महल लार्डगंज और कोतवाली थाना क्षेत्रों के कामकाज को सुगम बनाएगा। मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर समझ चुकी है। चुनाव के समय सहानुभूति और वादों के जरिए वोट मांगने वाली आप पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है। मंत्री ने दावा किया कि आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनना तय है। जबलपुर में भाजपा ने नगर अध्यक्ष के रूप में रत्नेश सोनकर और ग्रामीण अध्यक्ष के रूप में राजकुमार पटेल की नियुक्ति की है। दोनों नेताओं ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। मंत्री राकेश सिंह ने उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों को संगठन का लंबा अनुभव है और वे पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जबलपुर की गढ़ा थाना पुलिस ने चौधरी मोहल्ले में दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 16300 रुपये जब्त किए और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर यह कार्रवाई की जिसमें भगदड़ के बीच आरोपियों को पकड़ा गया। एनएसयूआई छात्र संगठन ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलपति की महाआरती करने का प्रयास किया। छात्रों का कहना था कि कुलपति छात्र-छात्राओं से कभी नहीं मिलते और भाजपा नेताओं के साथ बैठकें करते हैं। प्रदर्शन के दौरान गार्ड्स ने छात्रों को रोक दिया। छात्र नेता सचिन रजक ने बताया कि कुलपति पर महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं लेकिन जांच प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है। प्रदर्शन इसी मुद्दे पर जवाबदेही की मांग को लेकर किया गया। जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र में साई कॉलोनी के पास 12 जनवरी की सुबह हॉस्टल से घर जा रही मंडला निवासी महिला से छेड़छाड़ की घटना हुई। महिला के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया था। वारदात सीसीटीवी में कैद होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्पित बाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया। मदन महल निवासी आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।