छिंदवाड़ा की लाखों लाड़ली बहनाओं को मिले 47 करोड़ सीएम मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.23 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से 1250 रुपये की 20वीं मासिक सहायता राशि अंतरित की। इस वर्चुअल कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले की तीन लाख 93 हजार लाड़ली बहनों को 47 करोड़ रुपये की सहायता राशि सभी क खाते में भेजी गई। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के तहत एक लाख 41 हजार हितग्राहियों के खातों में 78 करोड़ 18 लाख रुपये की पेंशन राशि अंतरित की गई। इस कार्यक्रम ने प्रदेश सहित जिले की महिलाओं और हितग्राहियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। सूर्य नमस्कार : सांसद कलेक्टर एसपी ने एक साथ किया योग स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर देशभर में युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिले भर के सभी शासकीय स्कूलों में सुबह 9 बजे सूर्य नमस्कार किया गया। वही शहर के एमएलबी स्कूल में भी छात्र-छात्राओं अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एक साथ योग किया। आयोजित कार्यक्रम में लगभग 600 विद्यार्थी सांसद विवेक बंटी साहू कलेक्टर शीलेन्द्र सिंहसीईओ अग्रिम कुमार महापौर विक्रम आहके सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने एक साथ योग किया है। योग समिति के प्रमुख चंद्रकांत भुसारे ने सभी को योग कराया और उसके फायदे से अवगत कराया । लाखों के जेवरात सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदनगांव और नोनिया करबल में लाखों की चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी अजय पांडे ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीते दिनों चंदनगांव निवासी रामकुमार माहोरे के घर से लाखों के जेवर चोरी होने की एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले पुलिस ने तकनीकी सिस्टम और सीसीटीवी की मदद और सक्रिय मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर निवासी सुरेश उर्फ मुकेश पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें उसने दो साथियों संग चोरी की बात कबूल की। आरोपियों से 12 तोला सोना 2 किलो चांदी कुल 12 लाख रुपये के जेवर जब्त किए गए। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: निगमायुक्त ने किया जामुनझिरी प्लांट्स का निरीक्षण स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के तहत नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय ने रविवार को जामुनझिरी स्थित वेस्ट टू कंपोस्ट मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी फैकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट और C&D वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति और संचालन की समीक्षा की तथा अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि ये प्लांट्स स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रभावी बनाने पर जोर दिया ताकि छिंदवाड़ा को स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान हासिल कर सके। स्वामी विवेकानंद जयंती पर भव्य लेजर लाइट शो का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती शनिवार की पूर्व संध्या पर शहर के चार फाटक स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा भव्य लेजर लाइट शो आयोजित किया गया। शहर भर से लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। इस लेजर शो में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को आकर्षक रंगों और आकृतियों से सुसज्जित किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू महापौर विक्रम आहके और आरएसएस प्रमुख भजनलाल चोपडे समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समापन पर अयोध्या मंदिर की प्रतिकृति पर दीप प्रज्वलित कर समारोह संपन्न किया गया। दशहरा मैदान में युवतियों को दिलाई गई त्रिशूल दीक्षा विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आज दशहरा मैदान में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों युवतियों ने त्रिशूल धारण कर हिंदू संस्कृति और धर्म रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवतियों को आत्मरक्षा और सामाजिक जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप ने बताया कि त्रिशूल दीक्षा का उद्देश्य आत्मनिर्भरता और धर्म के प्रति निष्ठा को बढ़ावा देना है। इस मौके पर विभिन्न हिन्दू संगठन के पदाधिकारी और क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। युवतियों में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा गया जिसे सफल बनाने में आयोजकों का विशेष योगदान रहा। सांसद खेल बैडमिंटन स्पर्धा में 250 खिलाड़ियों दिखाएंगे अपना हुनर सांसद विवेक बंटी साहू के संरक्षण में 7 दिवसीय खेल महाकुंभ के तहत जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ रविवार को ओलंपिक स्टेडियम में किया। आयोजन प्रभारी राकेश चौरसिया ने बताया कि 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जूनियर सीनियर और सब-जूनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। 12 जनवरी को जूनियर वर्ग के 72 मुकाबले आयोजित हुए। प्रमुख अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वही 13 फरवरी को सीनियर और मिश्रित इवेंट्स होंगे। आयोजकों ने खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान की हैं। नगर निगम ने जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कपड़े नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की थीम (रिड्यूस रीयूज़ रीसाइक्ल) के तहत शहर के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स और वार्ड न 43 में 15 से 20 जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए। यह कपड़े रहवासी क्षेत्रों से घर-घर जाकर एकत्रित किए गए थे। निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद करना है। यह प्रयास न केवल स्वच्छता और पुनः उपयोग को प्रोत्साहित करता है बल्कि समाज में परोपकार और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।