बालाघाट के वार्ड नंबर 33 गायखुरी में महिलाओं ने नशा मुक्त वार्ड बनाने के लिए पहल की है। शनिवार को वैनगंगा नदी के शिव मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन कर भगवान से नशेड़ी व नशे के कारोबारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। महिलाओं ने अवैध शराब और नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और सार्वजनिक स्थलों पर नशा रोकने का संकल्प लिया। भजनों के साथ सुंदरकांड की प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। संगठन ने शाम को बैठक कर अभियान को मजबूत बनाने की योजना बनाई। बालाघाट। जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान का कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलर्स को प्रदाय किया जा रहा है। अनुबंध के तहत धान को मिल परिसर में सुरक्षित रखने और चावल उत्पादन की शर्तों का पालन किया जाना था। लेकिन मिलर्स द्वारा धान को खरीदी केंद्रों से सीधे महाराष्ट्र के गोंदिया और तुमसर ले जाकर कालाबाजारी की जा रही है। जांच चौकियों पर कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण अवैध परिवहन जारी है। खैरी और मोवाड सीमा नाकों पर व्यवस्था कमजोर होने से कालाबाजारियों के हौसले बुलंद हैं। प्रशासन की लाचारी और लापरवाही से सरकारी धान का दुरुपयोग बढ़ रहा है। बालाघाट। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में गुरुवार रात जेपीएल सीजन-2 का शुभारंभ हुआ। पहले मैच में गणपति कैपिटल ने नाथ इन टाइगर को 15 रनों से हराया। दूसरे मैच में राईजिंग अशोका इलेवन ने एनजीपी स्टार्स को 43 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। शुक्रवार को चार मैच खेले गए। कार्यक्रम में आईजी संजय सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सेठिया सहित कई अतिथि शामिल हुए। मैन ऑफ द मैच का खिताब विकास वैद्य और अमन जैन को दिया गया। टूर्नामेंट में दर्शकों की बड़ी संख्या देखी गई। शहर के मोती गार्डन में संयुक्त विभाग पेंशनर्स संघ की आवश्यक बैठक रविवार की दोपहर आयोजित हुई। जिसमें पेंशनरों की समस्याएं एवं विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान संघ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित पेंशनरों ने एक दूसरे से आपस में मिलकर पुष्प हार से स्वागत कर मिठाईयां खिलाकर नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये ये वर्ष मंगलमय होने की कामना की गई। बैठक में पेंशनरों द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी गई। जिसका संगठन के पदाधिकारियों द्वारा निराकरण कराने का आश्वासन दिया। कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश के जिलों में शासकीय जिला अस्पतालों टीम के अधिकारियों ने बॉयो मेडिकल का निष्पादन किस तरह किया जा रहा है। मरीजों को क्या सुविधा मिल रही इस बारे में जानकारी ली है। टीम के अधिकारियों द्वारा डॉक्टरों व स्थास्थ्यकर्मियों के द्वारा डे्रस कोड का पालन नहीं करने पर ड्रेस कोड पहनने निर्देशित किया है।