Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Jan-2025

सिविल सर्जन कार्यालय के चंद दूरी पर कचरे में फेंक दी कीमती दवाई हमेशा दवाइयों की कमी का रोना रोने वाले स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल जिला अस्पताल परिसर में स्थित सिविल सर्जन कार्यालय से चंद दूरी पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने एक्सपायर हो चुकी हजारों रुपये की कीमती दवाई कचरे में फेंक दी। जब इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की गई तो उन्होंने चौकते हुए कहा कि यह दवाइयां उनके अस्पताल की नही है । हो सकता है किसी ने लाकर फेंका होगा। इससे साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यों के प्रति कितना सजग है। आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन चर्चाओं में रहता है। हालांकि प्रबंधन का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की जांच कर सम्बंधित के खिलाफ विधिवत कार्यवाही की जाएगी। सांसद खेल महाकुंभ का रंगारंग भव्य शुभारंभ सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत 32 खेलों का भव्य शुभारंभ शनिवार को स्टेडियम मैदान में हुआ। सांसद विवेक बंटी साहू ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के बाद इस आयोजन को शुरू किया गया। इस में जिले भर चार लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन अवसर पर प्रथम दिन योगासन रोप स्किपिंग और बुशु जैसे खेलों का प्रदर्शन किया गया। सांसद ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की उम्मीद जताई। है। आज से 16 जनवरी तक विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसमे फुटबॉल क्रिकेट कबड्डी बैडमिंटन मैराथन सहित 32 खेलों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राकेश चौरसिया व आभार प्रदर्शन नितिन खंडेलवाल ने किया। मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन से अब घर पहुंच मिलेगी स्वास्थ्य सेवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय से चार मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों को सांसद विवेक बंटी साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों का उद्देश्य 5 किलोमीटर के दायरे में स्वास्थ्य संस्थाओं की अनुपलब्धता वाले दूरस्थ अंचलों तक पहुंचना है। मोबाइल यूनिट निःशुल्क परामर्श प्रसव पूर्व और पश्चात देखभाल 18 प्रकार की निःशुल्क जांच और 62 प्रकार की दवाइयों की सुविधाएं मिलेगी। इस पहल से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित होगी जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों को दिया सीसीटीएनएस प्रणाली के प्रयोग का प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को एसपी अजय पांडे ने सीसीटीएनएस क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में में सीसीटीएनएस पोर्टल की कार्यप्रणाली एफआईआर दर्ज करने डेटा प्रबंधन और तकनीकी समस्याओं के समाधान जैसे बिंदुओं पर जानकारी दी गई इस शिविर में जिले के सभी थानों के प्रभारी सीसीटीएनएस ऑपरेटर प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हुए। सभी पुलिस कर्मियों को डेटा की सटीकता और समय पर करने की निर्देश दिए गए। यह प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग को आधुनिक और प्रभावी बनाने को लेकर आयोजित किया गया है। कत्लखाने जा रहे मवेशी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार थाना अमरवाड़ा की सिंगोड़ी चौकी अंर्तगत शनिवार देर रात को पुलिस ने कत्लखाने जा रहे वाहन से मवेशी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की तरफ आ रही एक पिकअप वाहन कुछ मवेशियों से भरी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पेंच नदी के पूल पर बेरिकेट लगाकर पिकअप वाहन को रोका तो उसमें 4 नग जीवित भैंस पाए गए । पुलिस ने वाहन को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुट गई है। एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा का सफल आयोजन 24 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के कर्नल थॉमस ओमेन के में ‘ए’ सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन शहर के निर्मल पब्लिक स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी ऑफिसर सूबेदार और पी.आई. स्टाफ की उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सभी कैडेट्स को व्यावहारिक प्रशिक्षण और अनुशासन की महत्ता पर जोर दिया गया। यह आयोजन एनसीसी कैडेट्स को उनके कौशल नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी को समझाने के उद्देश्य से किया गया। कर्नल थॉमस ने आयोजन को सफल बताते हुए कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अखिल भारतीय प्रतियोगिता में 8 मैच संपन्न फाइनल कल जन जागरण मंच के संयोजक रमेश पोफली ने बताया कि अखिल भारतीय प्रतियोगिता में अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं और खिलाड़ियों को तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। और कल यानी रविवार को क्वार्टरफाइनल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आयोजित किये जाएंगे। विजेता टीम को 1 लाख रुपये उपविजेता को 50 हजार रुपये जबकि तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीमों को 15-15 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा दिल्ली हिमाचल इंदौर भोपाल सहित छिंदवाड़ा की विभिन्न टीमें भाग ले रही हैं। महापौर और निगम आयुक्त ने ठंड में बेसहारा लोगों को पहुंचाया रैन बसेरा छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके और निगमायुक्त सी.पी. राय ने शुक्रवार रात ठिठुरती ठंड में शहर के मुख्य क्षेत्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क किनारे सो रहे बुजुर्गों और महिलाओं को रैन बसेरा में पहुंचाया। नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों कलेक्टर कार्यालय और जगन्नाथ स्कूल के पीछे की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। महापौर ने वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। मानसरोवर सत्कार तिराहा और रेलवे स्टेशन पर बेसहारा लोगों को सुरक्षित रैन बसेरा में ठहरने का निवेदन किया गया। इसी के साथ शहर में अलाव की भी व्यवस्था की गई है। अतिक्रमण मुक्त अभियान: नगर निगम ने विभिन्न क्षेत्रों से हटाया अतिक्रमण निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को भी अतिक्रमण दल ने शहर के शासकीय जवाहर विद्यालय एमएलबी स्कूल सब्जी बाजार दीनदयाल पार्क और फब्बारा चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर हाथ ठेले और गुमठियां हटाईं। गांधी प्रतिमा चौक को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया। इससे पूर्व भी नगर निगम अमले ने अन्य क्षेत्रों में भी गुमठियां जब्त की थीं। निगमायुक्त ने निर्देश दिया है कि यह अभियान शहर के अन्य हिस्सों में भी निरंतर जारी रहेगा। कन्हैया मित्तल कल देंगे भजनों की प्रस्तुति स्वामी विवेकानंद जयंती पर रविवार को रात्रि 8 बजे से भव्य भजन संध्या एक शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन परासिया रोड स्थित सांसद कार्यालय के सामने मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह भजन संध्या में विश्व प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल अपनी प्रस्तुति देंगे। मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू ने जिलेवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। आयोजक समिति ने बड़ी संख्या में आगमन को देखते हुए गुरुकुल मैदान में पार्किंग और विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग गेट की व्यवस्था की है। पुष्प वर्षा इत्र वर्षा 56 भोग और बाबा श्याम का दरबार इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगे।