क्षेत्रीय
सागर जिले के देवरी विकासखंड की तीतरपानी गौशाला में गायों की दुर्दशा का मामला सामने आया है। गौशाला में गायों को पौष्टिक आहार के बजाय गन्ने के छिलके खिलाए जा रहे हैं। खेरापति स्वसहायता समूह द्वारा संचालित इस गौशाला में हरा चारा और सूखा भूसा उपलब्ध नहीं है। गौशाला में सफाई और देखरेख की स्थिति भी दयनीय है जिससे गायें कमजोर हो रही हैं और दम तोड़ रही हैं।