भोपाल: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस देशभर के 12 राज्यों में जीएसटी के मुद्दे पर आयोजित की गई थी। टीएस सिंह देव ने कहा वन नेशन वन टैक्स के नाम पर लागू की गई जीएसटी व्यवस्था अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है। देश के 10% अमीर नागरिक जीएसटी के माध्यम से केवल 3% हिस्सेदारी दे रहे हैं जबकि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आर्थिक बोझ झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिटर्न व्यापारी खुद ऑनलाइन नहीं भर पा रहे हैं और सीए को पैसा देकर यह काम करवाना पड़ता है। आज भारत में जीएसटी के नौ स्लैब हैं जबकि इसे 2-3 टैक्स स्लैब में सीमित किया जाना चाहिए। टीएस सिंह देव ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 18% जीएसटी लगाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार कर चोरी रोकने के बजाय उपभोक्ताओं पर टैक्स का भार बढ़ा रही है जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। कांग्रेस ने इस व्यवस्था को गरीब विरोधी बताते हुए इसके सुधार की मांग की है।