Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Jan-2025

जबलपुर। भोपाल गैस कांड से निकले यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। अदालत ने सरकार को कचरे के निष्पादन की पूरी जिम्मेदारी सौंपी और इसे गाइडलाइंस के तहत पूरा करने का आदेश दिया।हाईकोर्ट ने सरकार को छह हफ्ते का समय दिया है और निर्देश दिया कि कचरे के निष्पादन से संबंधित हर आदेश का पालन किया जाए। साथ ही अदालत ने फेक न्यूज और भ्रामक जानकारियों पर रोक लगाने का भी आदेश दिया।इस मुद्दे पर अधिवक्ता नमन नागराज ने कहा यह फैसला पर्यावरण और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं अधिवक्ता अभिषेक ने इसे सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम बताया। जबलपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत दत्त अपार्टमेंट के सामने बीते दिन कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रेम सागर निवासी दयाशंकर को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया था घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक का शव रखकर सिविल लाइन थाने के सामने प्रदर्शन किया परिजनों का आरोप है की पुलिस द्वारा अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है जबकि खानापूर्ति के लिए अन्य लोगों की गिरफ्तारी दर्शाई जा रही है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए क्योंकि उनके खुले घूमने से पीड़ित परिवार को जानकर खतरा है इधर इस पूरे मामले में सीएसपी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बरेला थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने लापरवाही से चलते हुए 6 से अधिक वाहनों को टक्कर मारी जिससे 4 लोग घायल हो गए। घटना बीती रात हुई जब यूपी 95 पी 4848 नंबर का ट्रक नागाघाटी पार करते समय दोपहिया एक कार और दो ट्रकों को रौंदते हुए आगे बढ़ा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक घटना के बाद भाग निकला। पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक या तो नशे में था या ब्रेक फेल हो गए थे। जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र के गैरीजन मैदान में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत का कारण चौंकाने वाला निकला। सुबह मैदान में शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से घटना की जानकारी मिली। वीडियो में मृतक शराब के नशे में सांड के साथ छेड़छाड़ करता दिख रहा है। इसी दौरान सांड ने उसे उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मृतक नशे की हालत में था और चोट लगने से उसकी मौत हुई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने घटना को लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है।