जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर 24-25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले सुमित पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी प्रदीप शिंदे ने बताया कि सुमित लोन के पैसे खुद हजम कर लेता था। पुलिस ने धोखाधड़ी के सबूत जुटा लिए हैं और आरोपी के ठिकानों पर दबिश जारी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में सिवनीटोला गांव के बंशकार परिवार पर 31 दिसंबर को 40-50 हथियारबंद बदमाशों ने हमला किया। छोटे बेटे देव पर ताबड़तोड़ वार किए गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल है। बड़ा बेटा दीपक छत से भागकर लापता हो गया। घटना के बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।पीड़ित परिवार ने आरोपियों के नाम बताए और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की है। परिवार पर जातिगत अपमान और घर कब्जाने की धमकी देने का भी आरोप है। घायल देव अस्पताल में भर्ती है लेकिन पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 10 बजे जैक्सन होटल के पास कुछ बदमाशों ने 30-40 साल के एक व्यक्ति पर चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। जबलपुर पुलिस ने 8 थानों की संयुक्त कार्रवाई में अवैध फायर आर्म्स रखने वाले 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 15 देशी पिस्टल रिवॉल्वर और कट्टे सहित 19 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह कार्रवाई बेलखेड़ा पनागर बरेला कुण्डम शहपुरा हनुमानताल रांझी और माढ़ोताल थाना क्षेत्रों में हुई।आरोपियों से पूछताछ जारी है कि उन्होंने ये हथियार कहां से और कैसे हासिल किए। पुलिस का यह अभियान अपराधियों पर लगाम कसने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जारी है। जबलपुर के मालवी चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने परमिट और फिटनेस के बिना चल रहे ऑटो चालकों पर कार्रवाई की। ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि जिन ऑटो चालकों के परमिट निरस्त हो चुके हैं या जिनके पास फिटनेस दस्तावेज नहीं हैं उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और कई ऑटो जब्त किए गए। जबलपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नशे में वाहन चलाते हुए डॉ. संजय पटेल ने एसबीआई चौक पर दो लोगों की जान ले ली और चार अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना और घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। मंत्री ने शहर की यातायात व्यवस्था और खराब ट्रैफिक सिग्नल को जल्द सुधारने का आश्वासन दिया।