Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Jan-2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया जिसमें 8 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए। सभी जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के थे। घटना कुटरू-बेदरे सड़क पर हुई जब संयुक्त ऑपरेशन से लौट रही टीम पर हमला किया गया। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोमवार को बीजापुर पहुंचकर दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। दीपक बैज ने पत्रकार की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार इसे हल्के में ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को मुकेश चंद्राकर के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पत्रकारों को धमकाया जा रहा है और झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। बैज ने भाजपा पर निकृष्ट राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तस्वीरों की राजनीति छोड़कर भाजपा को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और सभी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों और एक वाहन चालक के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल उन्मूलन अभियान में जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सलवाद के खात्मे के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी। राजधानी के माना पुलिस कैंप में हो रही पुलिस भर्ती में भेदभाव का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए। वे ड्राइवर के पद के लिए भर्ती में शामिल होने आए थे लेकिन सीट नहीं होने का हवाला देकर उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि ओबीसी और जनरल पदों की कमी और फिजिकल टेस्ट में भेदभाव किया जा रहा है। इसको लेकर वे विरोध जता रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं और महापौर पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया भी कल पूरी हो जाएगी। इस बीच रायपुर नगर निगम में प्रशासक ने आज कार्यभार संभाल लिया। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि नगर निगम अधिनियम के तहत महापौर का कार्यकाल पांच साल होता है। अगर चुनाव नहीं होते तो प्रशासक कार्यभार संभालेंगे।