मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे । मंत्री राजपूत ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे हैं और यह एक रूटीन प्रक्रिया है वह संगठन और उनके क्षेत्र सागर की बात करने के लिए पहुंचे हैं । जहां तक संगठन की बात है तो सब कुछ अच्छा हो रहा है और आगे भी अच्छा ही होगा । गौरतलब है कि अभी भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है जिला अध्यक्षों को लेकर सागर जिले में पेंच फंस सकता है । क्योंकि यहां पर सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह अपने-अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनाने की कोशिश में लगे हैं ।