मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को सामाजिक न्याय और नि:शक्तजन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने बच्चों से संवाद किया । इस दौरान मुख्यमंत्री ने संचालनालय में अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को नि:शुल्क साइकिल वितरण के मौके पर सीएम ने दिव्यांगजनों को महावीर बताया। सीएम ने कहा- जन्म लेने के बाद हमारे लिए जरूरी है कि आने वाली चुनौतियों से अपना मार्ग बनाएं। मार्ग बनाकर विजेता के रूप में आएं। इसके लिए भगवान ने मौका दिया है। दिव्यांगजनों के इस कष्ट का निदान परमात्मा के पास मिलता है। परमात्मा ने मानव जीवन के साथ कुछ अलग चुनौती भी दी है। चुनौती का सामना वही करते हैं जो वीर होते हैं महावीर होते हैं। हमारे दिव्यांग महावीर हैं। सीएम ने दिव्यांगों को पढ़ने के लिए बनाई गई ब्रेल लिपि की सराहना भी की। साथ ही कहा कि यह अकेले दिव्यांगजनों की भाषा नहीं है। सच तो यह है कि दुनिया भर के सारे देशों की सेनाएं रात में पढ़ने के लिए ब्रेल लिपि का उपयोग करती है । सीएम यादव ने कहा कि आज का कार्यक्रम आनंद लेने एहसास करने का है।