Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Jan-2025

संगठन पर्व के तहत भारतीय जनता पार्टी में चुनावी प्रक्रिया चल रही है । भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र की परंपरा के अनुसार चुनावी प्रक्रिया संपन्न होती है । भाजपा प्रवक्ता सत्येंद्र जैन ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में सबसे पहले सदस्यता अभियान चलाया गया । फिर बूथ स्तर पर बूथ संगठन पर्व और उसके बाद मंडल स्तर पर मंडल संगठन पर्व मना कर अध्यक्ष चुने गए । अब इसी प्रकार जिला स्तर पर संगठन पर्व मनाया जा रहा है । जिसमें रायशुमारी के माध्यम से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी । जिलाध्यक्षों को लेकर पिछले दो दिनों से प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंथन जारी है । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित चुनाव पदाधिकारी धिकारी मौजूद रहे ।