क्षेत्रीय
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के किसानों की स्थिति को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखी है. अब इसी चिट्ठी का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा है कि बीजेपी का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो. आतिशी ने कहा कि जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी के समय हुआ उतना कभी नहीं हुआ. पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं मोदी जी से कहिए उनसे बात करें. किसानों के साथ राजनीति करना बंद करें क्योंकि बीजेपी के राज में किसानों पर गोलियां और लाठियां चलाई गई थीं. गौरतलब है कि दिल्ली के किसानों की खराब स्थिति को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी थी