#pmmodi #shivsena शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को केंद्र सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे मन में संदेह है कि साल 2026 के बाद केंद्र सरकार बचेगी या नहीं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे और एक बार केंद्र सरकार अस्थिर हो गई तो इसका असर महाराष्ट्र पर भी पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने बीएमसी चुनाव पर कहा कि तैयारी चल रही है. वहीं बीड में सरपंच की हत्या पर कहा कि इसके तार राज्य सरकार के एक मंत्री से जुड़ा हुआ है. अब एसआईटी जांच की बात हो रही है. बीड और परभणी के घटना को लेकर शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे चिंतित हैं. इस घटना के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जिम्मेदारी है