अनदेखी : दुर्दशा के आंसू बहा रहा शहर का एकता पार्क शहरवासियों के सेहत के लिए पार्क फेफड़ों की तरह काम करते है। पार्क हरे भरे स्वच्छ होंगे तो आसपास रहने वालों का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। लेकिन नगर निगम की अनदेखी के चलते शहर के ईएलसी में स्थित एकता पार्क इन दिनों दुर्दशा के आंसू बहा रहा है। वर्तमान में पार्क के हालात ऐसे ही बने उसमें बने झूले बैठने के लिए कुर्सी योगाभ्यास के इंस्ट्रूमेंट खराब पड़े हुए। बाग बगीचा में साफ सफाई न होने से पेड़ पौधे सूखने की कगार पर है । और शहर के एक मात्र में बच्चों के लिए ट्रेन की भी कई समय से बंद पड़ी है। हालांकि जिम्मेदारो की माने तो जल्द ही ट्रेन शुरू करने की बात कह रहे है। इसी को लेकर पार्क में रोज़ाना घूमने आने वालों लोगों पर नाराजगी देखी जा सकती है। अब देखना होगा कि नगर निगम इस और कब ध्यान देता है नए साल में तोहफा : सचिन आतुलकर बने आईजी गृह विभाग ने छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी सहित अन्य आईपीएस अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए। जिसमें वर्तमान में छिंदवाड़ा रेंज में पदस्थ 2007 बेच के आईपीएस अधिकारी सचिन आतुलकर को आईजी पद पर पद्दोनत किया गया है। कमलनाथ और नकुलनाथ ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने जिले व नगरवासियों को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि नववर्ष सभी के जीवन में नई खुशियां उमंग और उत्साह लेकर आए। कमलनाथ ने नववर्ष को संघर्ष और नए संकल्प का समय बताते हुए सभी को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। नकुलनाथ ने कहा कि युवा पीढ़ी को नए साल में आत्मविश्वास और सकारात्मकता के साथ अपने लक्ष्य का निर्धारण कर उसे प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। नेताद्वय ने समाज में प्रेम और भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। सांसद ने परिवार सहित स्वर्ण मंदिर में माथा टेकानव वर्ष की दी शुभकामनाएं सांसद बंटी विवेक साहू ने पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में अपने परिवार के साथ माथा टेका एवं छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के लोगों की सुख शांति समृद्धि की कामना की। इसी के साथ सांसद बंटी विवेक साहू ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जिले के लोगों की ईश्वर से सुख शांति समृद्धि की कामना की। सांसद ने कहा कि नव वर्ष की ऊर्जावान किरणें सभी के जीवन में नई खुशियां नए लक्ष्य नई प्रेरणाएं और ढेर सारी उपलब्धियां लेकर आए। हम सभी राष्ट्र की एकता अखंडता और समावेशी विकास के लिए पुनः संकल्प लें। मेरी शुभकामना है कि नया वर्ष 2025 हमारे गौरवशाली राष्ट्र और सब लोगों के लिए प्रगति और समृद्धि लेकर आए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी 123 आवेदकों की समस्यायें.. प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत इस मंगलवार को भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने 123 आवेदकों की समस्यायें सुनी । शहरी और ग्रामीण अंचलों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने पीएम किसान सम्माननिधि की राशि दिलाने छात्रवृत्ति दिलाने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर ने तमाम शिकायतों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के लिए प्रेषित कर दिया है। 40 साल पुराना रास्ता बंद क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार शहर के वार्ड क्रमांक 13 के चूना भट्टा गली का एकमात्र रास्ता मनोज राजपूत द्वारा बंद कर दिए जाने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि खसरा क्रमांक 2272 की भूमि जिसे 2007 में खरीदा गया था। लेकिन पहले से आवागमन का यह रास्ता था। अचानक मार्ग बंद होने से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं का प्रवेश बंद हो गया है। वार्डवासियों ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने की मांग की है। कुकड़ा जगत जोन में राजस्व समीक्षा बैठक आयोजित नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देशानुसार कुकड़ा जगत जोन में मंगलवार को राजस्व समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जोन के राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक ने सहायक राजस्व निरीक्षकों और वार्ड एआरआई को भवनों की मांग जांचने शत-प्रतिशत बिल वितरण और वसूली शिविरों के लिए स्थान चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। जलकर समीक्षा के दौरान बकायादारों के प्रकरण तैयार कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही डोर-टू-डोर वसूली अभियान पर जोर दिया गया। बैठक का उद्देश्य राजस्व बढ़ाने और नागरिकों को सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करना रहा। शासकीय विद्यालय सावरी में कराते बेल्ट परीक्षा आयोजित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावरी में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत कराते बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। म. प्र. समग्र शिक्षा अभियान के नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विकासखंड प्रभारी रविंद्र जायसवाल और कराते प्रशिक्षकों प्रज्ञा सोनी व रंजना पटले ने परीक्षा आयोजित की। इस कार्यक्रम में चयनित छात्राओं ने आत्मरक्षा में अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्राचार्य संदीप कुमार ककोड़िया और समस्त स्टाफ ने छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्राओं में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ाना है।