जबलपुर। 31 जनवरी को एल्विस यादव की नर्मदा तट के पास होटल में होने वाली पार्टी का छात्र नेता विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पार्टी में शराब परोसी जाएगीए जिससे पवित्रता भंग होगी। छात्र नेताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कार्यक्रम रद्द करने की मांग की है और रोक नहीं लगने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिया के पास एक अशोक लीलैंड वाहन में 35 गोवंश लदे मिलेए जिनमें से कई की हालत नाजुक थी। गाड़ी मोड़ पर फंसने पर तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंशों को बचाकर उनकी देखभाल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। अवैध गोवंश तस्करी के बढ़ते मामलों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।