वर्ष 2024 की अंतिम कैबिनेट की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई । बैठक में कई प्रस्ताव चर्चा के लिए आए । जिनमें से कई अहम प्रस्ताव चर्चा के बाद मंजूर किए गए । कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विस्तृत रूप से दी । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन बेतवा पार्वती काली सिंध चंबल नदी को जोड़ने के लिए जो परियोजना तैयार की गई है उसके लिए प्रधानमंत्री जी को आभार व्यक्त किया गया है । इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्रों में अटल ग्रामीण सेवा सदन योजना शुरू की जा रही है जिसके तहत प्रत्येक गांव में शासन की हर योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल सके इसके लिए इस योजना को शुरू करने के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दी है । इसके अलावा भी कई अहम् निर्णय कैबिनेट में लिए गए जिनकी जानकारी संसद के कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी ।