Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Dec-2024

PM आवास योजना में फर्जीवाड़ा : हितग्राही झोपड़ी लेकर पहुंचा जनसुनवाई में जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम राहीवाड़ा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। इसी को लेकर मंगलवार को हितग्राही अप्पू बदेबार झोपड़ीनुमा मॉडल लेकर जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके स्व .पिता के नाम पर पोर्टल में पक्का मकान दिखाया गया है। जबकि उनका मकान अब भी कच्चा है। योजना के तहत दो किस्तें खाते में आई थीं लेकिन वह राशि उनसे वापस ले ली गई। अप्पू ने मामले की जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जनसुनवाई मे सुनी गई 165 आवेदकों की समस्यायें कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 165 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान शहरी सहित ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने पीएम किसान सम्माननिधि की राशि दिलाने छात्रवृत्ति दिलाने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा तत्काल सम्बंधित विभाग को शिकायत प्रेषित कर निराकरण के निर्देश जारी किए है अंबेडकर पर टिप्पणी: कांग्रेस का पैदल मार्च तो भीम आर्मी ने की पुतला जलाने की कोशिश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस और भीम आर्मी के तत्वावधान में अन्य संगठनों ने सत्कार तिराहे स्थित डॉ. अंबेडकर प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शाह का पुतला दहन करने का प्रयास किया और उन्हें मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। पुतला दहन रोकने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प हुई। पुतले को लेकर दोनों पक्षों में खींचतान भी देखी गई। प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारीयों को लेकर बैठक आयोजित नगर निगम सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में महापौर विक्रम अहके निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय सभापति और पार्षद गण ने अपनी सहमति व्यक्त की। आयोजन की तैयारियों को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। सामूहिक विवाह सम्मेलन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग प्रदान करना है। नगर निगम में स्वागत कक्ष और पूछताछ केंद्र का शुभारंभ सांसद विवेक बंटी साहू के निर्देश पर नगर निगम के योजना कार्यालय में स्वागत कक्ष और पूछताछ केंद्र का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महापौर विक्रम अहके और आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर निगम सभापति अरुणा मनोज कुशवाह नमिता मनोज सक्सेना पंडित राम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। यह पहल हितग्राहियों और आम नागरिकों की सुविधा के लिए की गई है जिससे निगम कार्यालय में आने वालों को आवश्यक जानकारी और सहायता सरलता से मिल सके। 26 दिसंबर से संभागीय बॉडीबिल्डिंग और मेंस फिजिक चैंपियनशिप जिला बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी कि 26 दिसंबर से शहर के दशहरा मैदान में संभागीय स्तर पर बॉडीबिल्डिंग और मेंस फिजिक चैंपियनशिप मेंस फिजिक चैंपियन श्री विजय ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के स्टेट प्रिसिडेंट रविकांत अहीरवार ने बताया कि जिले और अन्य जिलों के युवा जो फिटनेस में रुचि रखते हैं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बॉडी बिल्डरों और खेल प्रेमियों से बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रतियोगिता को सफल बनाने का आग्रह किया। प्रभात योग्यता विकास केंद्र में मनाया गया ग्रेड्यूएशन डे छिंदवाड़ा के प्रभात योग्यता विकास केंद्र में मंगलवार को ग्रेड्यूएशन डे समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोतवाली टीआई उमेश गोलानी हिंदुस्तान यूनिलीवर फैक्टरी मैनेजर सिंधु दिवकरला वरिष्ठ पत्रकार संदीप चवरे डॉक्टर विनोद साहू एनयूएलएम उमेश प्यासी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर केंद्र के प्रशिक्षण ले रहे युवक युवती को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की शैक्षिक और व्यक्तिगत सफलता को प्रोत्साहित करना था। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर मंगलवार को पेंशनर सदन भवन में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता आयोग सदस्य मोहन सोनी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती नीता मालवी रहीं। जागरूकता के इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के अधिकारों उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के उपायों पर जानकारी दी गई। बैठक के दौरान खाद्य सुरक्षा नापतौल विभाग बैंकिंग बीमा और कॉलोनाइजर सेवाओं से संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। इसी के साथ जनसाधारण की समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन गीतराज गेडाम ने किया। जागरूकता के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प आयोजित करने का सुझाव दिया गया है।