Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Dec-2024

कांकेर के थाना अंतागढ़ क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के सीनियर कैडर प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक 884 माओवादी कैडरों की गिरफ्तारी की गई है। प्रभाकर राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने 66000 से अधिक श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत 48.82 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। शंकर नगर स्थित मंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में देवांगन ने बताया कि तीसरी बार DBT के माध्यम से श्रमिकों के खातों में राशि भेजी गई है। उन्होंने कहा कि अब समाग्री वितरण में कोई गड़बड़ी नहीं होती और सीधे श्रमिकों के खातों में पैसा जाता है। प्रदेश में श्रमिकों के लिए 68 योजनाएं संचालित की जा रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विरोध जारी है। AICC के निर्देश पर दो राज्यसभा सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आज कांग्रेस ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान नेताओं ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए माफी की अपील की। मार्च में राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम और जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए।