क्षेत्रीय
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है । इसी कड़ी में कांग्रेस ने प्रदेश भर में मैं भी हूं अंबेडकर स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकालना शुरू किया है मंगलवार को राजधानी भोपाल के लिल्ली टॉकीज चौराहा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए पैदल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं । यह पैदल मार्च लिली टॉकीज़ से प्रारंभ होकर जिंसी चौराहा पर जाकर संपन्न हुआ ।