Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Dec-2024

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद यूसीसी को लेकर फिर जुबानी बयान बाजी शुरू हो चुकी है जहां सीएम धामी ने जनवरी माह में यूसीसी लागू करने की एक बार फिर घोषणा कर दी है वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है सीएम धामी ने 2022 से ये राग अलाप रखा है और प्रदेश में जब भी चुनाव होने होते हैं प्रदेश की भाजपा सरकार का यूसीसी का जीन बाहर आ जाता है लेकिन इन घोषणाओं का प्रदेश की जानता से कोई लेना-देना नहीं होता और ना ही प्रदेश की जनता इस जुमले पर अब ध्यान दे रही है क्योंकि हर चुनाव से पहले यूसीसी का जुमला अल्पना बीजेपी की आदत में शुमार हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर की के चित्र पर माल्यार्पण कर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर कि टिप्पणी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा ने भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर अमित शाह के इस्तीफा की मांग की है साथ ही अमित शाह द्वारा दिए गए बयान की निंदा की। ऋषिकेश के दो होनहार पावर लिफ्टिंग प्लेयरों ने रूस सरकार पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दोनों प्लेयरों ने उत्तराखंड के सीएम पोर्टल पर अपने साथ हुए उत्पीड़न की शिकायत की है इस संबंध में गंगानगर निवासी पावर लफ्टिंग प्लेयर ध्रुव गुप्ता और ढालवाला निवासी प्रणय पांथरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि वह दोनों पावरलिफ्टिंग प्लेयर हैं। कई बार भारत का प्रतिनिधित्व विदेश में कर चुके हैं। देश का नाम रोशन करने के लिए कई बार मेडल भी जीता है। इंद्रमणि बडोनी जिन्हें उत्तराखंड के गांधी के रूप में भी जाना जाता है का जन्म 24 दिसंबर 1925 को टिहरी गढ़वाल की रियासत के अखोड़ी गांव में हुआ था। उनकी माता श्रीमती थीं। कलदी देवी और उनके पिता श्री सुरेशानंद थे। उन्होंने नैनीताल और देहरादून में शिक्षा पूरी की है। उन्होंने 1949 में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से स्नातक की डिग्री भी पूरी की। उन्होंने सुरजी देवी से शादी की जब वे केवल 19 वर्ष के थे और आजीविका की तलाश में बंबई चले गए। हालाँकि वह जल्द ही लौट आया। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम देहरादून ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर देहरादून नगर निगम आयुक्त ने बताया कि शहर में नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 40 स्थानो पर अलाव की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही नगर निगम द्वारा निराश्रितों के लिए चार रैन बसेरों पर शुरू से ही व्यवस्था की गई है साथी एक अन्य संस्था के द्वारा संचालित रैन बसेरे में भी व्यवस्थाओं को सुचारू किया गया है। जगजीतपुर इलाके में आजकल हाथियों की चहलकदमी बनी हुई है। आबादी वाले इलाके से हाथियों का आना जाना लगा हुआ है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जो की हरिद्वार स्थित जगजीतपुर इलाके का बताया जा रहा है जहां ख़राब मौसम के बाउजुद खेत में दो हाथी आपस में लड़ते नज़र आये और कुछ देर तक जोर आजमाइश करते रहे। वीडियो में दिखाई दिया की स्थानीय लोग हो हल्ला कर दोनों हाथियों को भगा रहे है । जंगली हाथियों की इस तरह की लड़ाई की घटना पूर्व में भी देखी गई है ।