अश्लील वीडियो दिखाने वाले शिक्षक को कलेक्टर ने किया सस्पेंड जिले के जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम बिलावल कला में पदस्थ शिक्षक द्वारा स्कूल में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था। परेशान होकर छात्राओं ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने इसकी शिकायत ट्रयावल विभाग और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले को लेकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जांच करवाई गई । जिसमे शिकायत को सही पाया गया । इसी को लेकर कलेक्टर ने प्रधान पाठक नरेंद्र कुमार ठाकुर की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए गए। कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही सीएम हेल्पलाइन सीएम कार्यालय सीएम हाउस जन आकांक्षा विभिन्न आयोगों वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने इन सभी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि माचागोरा डेम में आयोजित जल महोत्सव 25 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगा। नगर निगम की बैठक में सफाई दरोगा का अपमान मचा बवाल नगर निगम में सोमवार को सफाई दरोगा विनोद मंडराह के अपमान पर जमकर हंगामा हुआ। बता दे कि बीते शनिवार बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अच्छे कार्य के लिए दरोगाओं को सम्मानित किया जा रहा था। इस दौरान वार्ड 39 के सफाई दरोगा विनोद मंडराह को गुलाब का फूल देकर उनके काम पर सवाल उठाए गए और उनके वार्ड को सबसे गंदा बताया गया। सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के साथ ही उनका तत्काल तबादला भी कर दिया गया। घटना पर नगर निगमाध्यक्ष सोनू मांगो और कांग्रेस पार्षद ने विरोध जताते हुए निगम में हंगामा खड़ा कर दिया। अमरवाड़ा पुलिस ने 11 चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को दबोचा अमरवाड़ा पुलिस ने सोमवार को मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करते हुए 11 चोरी की बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि नरसिंहपुर रोड पर दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट वाली बाइक बेचने की फिराक में खड़े हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर नीरज नागवंशी और रोहित चंद्रपुरी नामक आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने भोपाल और नागपुर से बाइक चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों की 11 मोटरसाइकिल जब्त कर उनके खिलाफ विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।\ पूर्व सांसद नकुलनाथ ने चौरई में ली क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आये हुए है । दौरे के दूसरे दिन पूर्व सांसद नकुलनाथ ने चौरई विधानसभा में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी समय होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेकर रूपरेखा तैयार की। सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चौरई के माचागौरा डेम की स्वीकृति कमलनाथ जी ने दिलाई थी। आगे उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रीय कमेटी की बैठक शिकारपुर और जिला कांग्रेस भवन में नही बल्कि जिस क्षेत्र की कमेटी जहां है वही होगी निगम ने हटाए स्थाई अतिक्रमण तोड़े चबूतरे नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम का अतिक्रमण दल ने शहर के विभिन्न स्थानों में प्रतिदिन अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही कर रहा है। इस दौरान दल द्वारा स्थाई एवं अस्थाई दोनों प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को निगमायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण दल द्वारा चर्च कंपाउंड के सामने लगी चिकन की दुकान को हटाया गया साथ ही चंदनगांव एवं भरता देव क्षेत्र में जेसीबी मशीन की सहायता से 6 पक्के चबूतरों को तोड़ गया। कार्यवाही में दल द्वारा 11 गुमठियों को हटाया गया। आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण दल द्वारा शहर में इन तरह कि कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। विद्या भूमि में सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल विद्या भूमि स्कूल में सिल्वर जुबली के तीन दिवसीय समारोह के तीसरे और अंतिम दिन विद्यार्थीयों द्वारा दी जा रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और जिला पंचायत सीईओ और भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव उनकी धर्मपत्नी और स्कूल संचालिका विजया यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया। वर्ष 1999 से विद्या भूमि स्कूल शूरू किया गया था। जिसके सफलतम 25 वर्ष पूर्ण होने पर स्कूल में तीन दिवसीय सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन आयोजित किया जा रहा है । जिसमे स्कूलों के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।