राजधानी भोपाल में सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण से जनता परेशान है । अतिक्रमण को लेकर नगर निगम भोपाल को लगातार शिकायतें मिल रही थी । जिसके बाद सोमवार को नगर निगम भोपाल का अतिक्रमण अमला नरेला विधानसभा स्थित बिजली नगर कॉलोनी रायसेन रोड पहुंचा । जहां नगर निगम की अतिक्रमण अधिकारी सृष्टि भदोरिया के नेतृत्व में बिजली नगर कॉलोनी से लेकर प्रभात चौराहा तक सड़क के किनारे लगा अतिक्रमण को हटाया गया । जिसमें बड़ी संख्या में गुमठी हाथ ठेला सहित अवैध रूप से बने चबूतरों को तोड़ा गया । नगर निगम का अमला जेसीबी डंपर को लेकर पूरे दल-बल के साथ कार्रवाई को अंजाम देने पहुंचा था । इस दौरान सड़क के किनारे अवैध रूप से डंप की गई रेट और गिट्टी को भी हटाया गया । अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा लगातार इस तरह की कार्रवाई की जाती हैं ।