धर्म नगरी हरिद्वार को देश की आध्यात्मिक राजधानी कहा जाता है। गंगा के इस शहर में अब बहुत जल्द आपको अंतरराष्ट्रीय गंगा म्यूजियम दिखाई देगा। गंगा की संस्कृति और इतिहास की धरोहर को संजोए इस गंगा म्यूजियम की घोषणा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने हरिद्वार में की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका स्वागत किया है और इसे गंगा के लिए एक बड़ी पहल बताया है। सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से इसके बनने से शिक्षा और अध्यात्म का स्तर बढ़ेगा और लोगों को इसका फायदा भी मिलेगा। गुरुकुल के कुलाधिपति ने कहा कि इस म्यूजियम में गौमुख से लेकर गंगा सागर तक गंगा के शहरों संस्कृति और धरोहरों को संजोए जाने का काम किया जाएगा युवाओं को मॉडलिंग में करियर बनाने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल एंड फिल्म वर्ल्ड की ओर से स्टाइल एंड हंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मिस इंडिया मानसी शर्मा मौजूद रहीं। इस दौरान युवाओं ने अपने मॉडलिंग के हुनर भी दिखाए। युवाओं के मॉडलिंग के हुनर को देखने आए दर्शकों ने भी इस दौरान तालियों से उनका खूब उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को लेकर राजीव सच्चर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हम युवाओं के मॉडलिंग के हुनर को निखरना चाहते हैं। बेस टीचिंग चिकित्सालय में नव स्थापित इमरजेंसी डायलिसिस यूनिट का रविवार को प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने किया लोकार्पण किया। आकस्मिक डायलिसिस हेतु नयी मशीन स्थापित होने के बाद भविष्य मे आकस्मिक मरीज की डायलिसिस किसी भी समय की जा सकेगी। सम्बन्धित विशेषज्ञ की तैनाती होने के बाद यहां मरीजों की रूटीन डायलिसिस की सुविधा बहाल कर की जायेगी। आरएसएस प्रमुख द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को मंदिर और मस्जिद पर हर दिन की राजनीति करना सही नहीं के बयान पर बोलते हुए कांग्रेस के संगठन उपाध्यक्ष मथुरा जोशी ने कहा कि मंदिर मस्जिद और हिंदू मुस्लिम की जन्मदाता खुद आरएसएस ही है और आज आरएसएस ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिस पर हमें भी आश्चर्य हो रहा है बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने मोहन भागवत द्वारा मंदिर मस्जिद पर राजनीति न करने वाले बयान को सही ठहराते हुए कहा कि मोहन भागवत ने जो कुछ भी कहा वह सब ठीक ही कहा है क्योंकि विपक्ष लगातार धर्म की राजनीति और मंदिर मस्जिद पर राजनीति कर रहा है विपक्ष देश और प्रदेश में लगातार धर्म की राजनीति कर रहा है उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। मौसम में बदलाव के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वही मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक-दो दिन में मौसम इसी तरह रहने वाला है जहां पर्वतीय क्षेत्र में अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी देखने को मिलेगी वहीं मैदानी क्षेत्र में हल्की वर्षा की संभावना है वही यह बर्फबारी पर्यटकों के लिए खुशनुमा एहसास लाने वाली है क्योंकि क्रिसमस के दिन सैलानियों को बर्फबारी देखने को मिल सकती है।