Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Dec-2024

बालाघाट में यातायात सुधार के लिए नगरपालिका ने अहिंसा द्वार से हनुमान चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सड़कों और नालियों पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया। दुकानदारों के शेड और बोर्ड हटाने के साथ निर्माण सामग्री जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। स्थानीय व्यापारियों ने बिना नोटिस के कार्रवाई पर नाराजगी जताई। नगरपालिका ने पहले मुनादी कर सूचना देने का दावा किया। रूपझर थाना क्षेत्र के ग्राम बैगाटोला व कोद्दापार के बीच यात्री बस की टक्कर से बाईक सवार जीजा साले गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को उपचार के लिये प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गयाा। इस संंबंध में परिजनों ने बताया कि घायल गणेश पिता सूरपाल परते २४ वर्ष निवासी कुलपा अपने ससुराल कोद्दापार बाईक से गया था जो सोमवार की सुबह करीब ११.३० बजे अपने साले गजेन्द्र पिता देवसिंह उइके १५ वर्ष निवासी कोद्दापार के साथ वापस कुलपा लौट रहे थे। तभी बैगाटोला व कोद्दापार के समीप यात्री बस क्रमांक एमपी ५० पी १२३७ के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी। जिससे बाईक सहित दोनों गिर गये। दोनों को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उपचार जारी है। वारासिवनी थाना क्षेत्र में हेल्थ क्लब कॉलोनी में घर का ताला तोड़कर की गई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी बालाघाट बैहर रोड के निवासी राहुल पालेवार और रोहित बांते हैं। जांच के दौरान पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आरोपियों पर चोरी अवैध वसूली और मारपीट समेत 21 अपराध दर्ज हैं जिनमें छिंदवाड़ा और भंडारा महाराष्ट्र के मामले भी शामिल हैं। पुलिस रिमांड पर आरोपियों से पूछताछ जारी है। नेमा सामाजिक मंच ने 22 दिसंबर को गोविंद पैलेस लान में जिला स्तरीय पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में आराध्य देव निमि महाराज और राम राजा सरकार के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बुजुर्गों का शाल और श्रीफल से सम्मान हुआ जबकि बच्चों और महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। संयोजक विजय गुप्ता ने समाज की एकजुटता और जागरूकता पर जोर दिया।