बालाघाट वारासिवनी रेलवे क्रासिंग से यातायात पूर्णत: बंद अटलजी की जन्मशताब्दी पर 25 को कवि सम्मेलन और अटल रत्न सम्मान का आयोजन प्रथम कृषि स्नातक और प्रदेश से पहुंचे स्नातक विद्यार्थियों का हुआ सम्मान बालाघाट-वारासिवनी मार्ग रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण यातायात डायवर्ट किया गया है। रेलवे और सेतु विभाग ने सुरक्षा के तहत रेल्वे ओवरब्रिज निर्माण के लिए यातायात पूर्णतः बंद कर दिया है। भारी वाहन गर्रा रोड से वैनगंगा पुल होकर डेंजर रोड के रास्ते नवेगांव-गोंदिया मार्ग से गुजरेंगे। सिवनी/वारासिवनी से आने वाले हल्के वाहन स्कूल बस और आवश्यक सेवाओं के वाहन वैनगंगा पुल डेंजर रोड होते हुए नगर में प्रवेश करेंगे। डायवर्जन प्लान के तहत यात्रियों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की गई है। निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का प्रयास जारी है। बालाघाट में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी और सुशासन संकल्प दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। नपा परिषद बालाघाट और सहमत संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शाम 7:30 बजे नगरपालिका प्रांगण में होगा। सहमत संस्था अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी एक महान कवि और साहित्यकार थे जिनकी स्मृति में हर साल यह आयोजन किया जाता है। इस बार सम्मेलन में चंदन राय शिवांगी प्रेरणा अपूर्व विक्रम शाह नरेंद्र मिश्र अलका चौधरी और अन्य प्रसिद्ध कवि कविता पाठ करेंगे। जनता के लिए यह आयोजन बेहद खास होगा। जिले में पहली बार कृषि स्नातक सम्मेलन का आयोजन राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझड़ फार्म वारासिवनी में किया गया। इस विशेष अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले कृषि स्नातकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण वयोवृद्ध लोचनलाल ठाकरे जिले के प्रथम कृषि स्नातक रहे जिनका सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया।मंच पर पी.के. बिसेन बी.आर. टेंभरे एम.एल. हिरवाने सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वर्ष 1970 के पूर्व के स्नातकों से लेकर वर्तमान सत्र के स्नातकों तक सेवानिवृत्त अधिकारी व अन्य क्षेत्रों में कार्यरत कृषि स्नातकों का सम्मान और परिचय सम्मेलन भी हुआ। यह आयोजन जिले के कृषि क्षेत्र में योगदान को सराहने का अद्वितीय प्रयास रहा। जिले में सोसायटियों के माध्यम से धान खरीदी जारी है लेकिन परिवहन की समस्या से किसान परेशान हैं। चरेगांव सेवा सहकारी समिति में अब तक 5000 क्विंटल धान खरीदा गया है जिससे खरीदी केंद्र में जगह की कमी हो गई है। किसानों की फसल रखने और तुलवाने में दिक्कत हो रही है। डीएम ने बताया कि पांच ट्रक मालिकों से अनुबंध किया गया है और 250 ट्रक प्रतिदिन धान का परिवहन करेंगे। एक सप्ताह में धान का उठाव पूरा होने की उम्मीद है। किसानों ने प्रशासन से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है। जिला स्तरीय कबड्डी जूनियर टीम के लिये चयन प्रक्रिया २२ दिस बर को स्थानीय मुलना स्टेडियम हाल में की गई। जिसमें चयनित टीम ग्वालियर में २८ से ३१ दिस बर तक आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट में म.प्र की टीम का चयन किया जाएंगा। चयन प्रक्रिया में जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह छाबड़ा मु य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला स्तरीय टीम में १२ खिलाडिय़ों का चयन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कबड्डी संघ के महासचिव रमेश दीक्षित सचिव एएसआई रामकिशोर राहंगडाले कोषाध्यक्ष कपिल बर्वे खेमलाल वरकड़े भीमराज ठाकरे अजय उइके उमेश सपाटे सहित अन्य उपस्थित रहे।