Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Dec-2024

पुलिस सुस्त चोर मस्त” कोतवाली से चंद दूरी पर दुकान के टूटे ताले... कोतवाली थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित सांची पार्लर में शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत अन्य सामग्री लेकर रफूचक्कर हो गए दुकान संचालक ने बताया कि मोहित तिजारे ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। लेकिन रविवार सुबह दुकान खोलने गया तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे। और अन्य सामग्री बिखरी हुई थी। चोरों ने दुकान में रखे लगभग 20 हजार रु. और अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए। पुलिस को मामले की शिकायत की जा चुकी है। बता दे कि एक सप्ताह के अंदर थाना क्षेत्र में यह दूसरी चोरी घटजा घटित हुई है। अब पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठ रहे है। सांसद ने मुंह मीठा कराकर नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को दी बधाई... छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू के दिल्ली लोकसभा सत्र से वापस आगमन के पश्चात भाजपा संगठन द्वारा जिले के समस्त विधानसभा के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षगण सर्वश्री अंकुर शुक्ला सौरभ ठाकुर श्रीमती लीला बजोलिया नवीन बारस्कर रमाकांत रघुवंशी द्वारा सांसद कार्यालय पहुंचकर पुष्पहार पहनाकर सांसद श्री साहू का अभिनंदन किया गया एवं भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा समस्त नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को मिठाई खिलाकर आगामी कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गई । अवैध शराब की तस्करी पुलिस ने पकड़ी 16 पेटी अंग्रेजी शराब दमुआ पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है।एसपी अजय पांडे के निर्देश पर दमुआ पुलिस ने स्थानीय पेट्रोल पंप के पास एक स्विफ्ट कार से 16 पेटी अंग्रेजी शराब (लगभग 141 लीटर) बरामद की। इस शराब की कीमत 1 लाख 560 रुपए आंकी गई है। कार सवार छिंदवाड़ा निवासी रंजीत वर्मा और राहुल सेन को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि शराब दमुआ और आसपास के इलाकों में बेचने के लिए लाई गई थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार मामले की जांच जारी है। तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। दौरे के अनुसार नकुलनाथ उसके उपरांत परासिया और जुन्नारदेव पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी समय होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेकर रूपरेखा तैयार की। उसके उपरांत उन्होंने जुन्नारदेव में बन रहे निर्माणधीन ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया। तिरोले कुनबी समाज भवन में पत्रिका विमोचन और परिचय सम्मेलन आयोजित शहर के चंदनगांव में स्थित तिरोले कुनबी समाज भवन में रविवार को अखंड समाज पत्रिका का विमोचन और युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू सागर सांसद लता वानखेड़े भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव समाज के अध्यक्ष चंद्रभान देवेरे समेत अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन में सामाजिक एकता और विकास पर विचार-विमर्श हुआ। युवाओं को परस्पर जुड़ने और विवाह संबंधों के लिए एक सशक्त मंच मिला। अतिथियों ने समाज के उत्थान और प्रगति में सभी के सक्रिय योगदान का आह्वान किया है माचागोरा जल महोत्सव: पर्यटकों का उमड़ा जनसैलाब हर साल होगा आयोजन जिले के चौरई क्षेत्र के माचागोरा डेम में चल रहे जल महोत्सव ने हजारों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है । सांसद विवेक बंटी साहू ने इसे बेमिसाल बताते हुए इसे हर साल आयोजित करने का आश्वासन दिया। 20 से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने किया है रविवार को पर्यटकों ने जेट स्की मोटर बोट और पैडल बोटिंग का आनंद लिया। छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों से आए पर्यटक भी महोत्सव का हिस्सा बन रहे। स्कूली बच्चों के दल ने वॉटर स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। रविवार को सांसद विवेक बंटी साहू सहित अन्य नेताओं ने जल महोत्सव में अपनी शिरकत दी और आयोजन का आनंद लिया। सुशासन दिवस के रूप में हर बूथों में मनाई जाएगी अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती मनाई जाएगी । भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने बताया कि आगामी 25 दिसम्बर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती को भाजपा द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए प्रत्येक बूथों पर श्रद्धेय अटल जी की स्मृति सभा आयोजित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं बूथ के युवा सदस्यों द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा के संस्थापक एवं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा देश के विकास के लिए दिए गए योगदानों पर चर्चा की जाएगी। सुशासन दिवस के अवसर पर बूथों में अटल जी की कविताओं का वाचन भी युवा प्रतिभागियों द्वारा किया जाएगा। सतपुड़ा टाइगर्स ने बालाजी कप 2024 पर किया कब्जा इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर खेले गए बालाजी कप के फाइनल में सतपुड़ा टाइगर्स ने एसीसी क्लब को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीसी क्लब ने 17.4 ओवर में 107 रन बनाए। अबुजर खान (38) और गगनदीप चावला (18) ने उपयोगी पारियां खेलीं। सतपुड़ा टाइगर्स के राजा खान ने 3 और चेतन्य सेमेकर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित गुप्ता (नाबाद 47) की शानदार पारी से टीम ने 13.4 ओवर में जीत दर्ज की। विजेता टीम को 55555 रुपये और ट्रॉफी जबकि उपविजेता को 33333 रुपये का पुरस्कार मिला। सांसद विवेक बंटी साहू ने जीत दर्ज की टीम और अन्य खिलाड़ी को ट्राफी देकर जीत की बधाई दी।