क्षेत्रीय
देवास के नयापुरा इलाके में डॉ. दिलीप जोशी के क्लिनिक के सामने एक घर में भीषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस आग में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि परिवार को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे के कारणों की जांच जारी है।