Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Dec-2024

पशु चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को बिठली स्थित गौशाला में 2 वर्षीय गाय की सर्जरी कर उसके पेट से करीब 2 किलो पॉलीथिन निकाली। डॉ. सुरेंद्र मर्सकोले ने बताया कि हाल ही में दो गायों की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम में उनके पेट में पॉलीथिन पाई गई थी। शेष गायों की स्थिति सुधारने के लिए सर्जरी का कदम उठाया गया। सर्जरी के दौरान गाय के पेट में अपचयन की स्थिति में अनाज भी मिला। ऑपरेशन के बाद गाय की निगरानी के लिए सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी तैनात किए गए हैं। जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम पंचायत घुनाडी और टाकाबर्रा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई और समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन स्वीकार किए गए। यह अभियान बालाघाट की सभी 77 पंचायतों में 11 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 26 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। बालाघाट में वैश्य महास मेलन म.प्र जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के आजीवन सदस्यों के सम्मेलन पर चर्चा की गई। इस अवसर पर वैश्य महास मेलन के वर्ष 2024-25 के कैलेण्डर का विमोचन किया गया। संभागीय युवा अध्यक्ष श्रेयांस वैद्य महिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता महिला जिलाध्यक्ष वर्षा जैन और कार्यवाहक अध्यक्ष संजय अग्रवाल को अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन संभागीय स्तर पर किया गया। बालाघाट में क्षत्रिय मराठा कलार समाज के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे वार्ड नंबर 1 शिव मंगल लॉन बूढ़ी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक नीलू पिपलेवार और जिलाध्यक्ष संजीव धुवारे बाबा ने बताया कि 21 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सहस्त्रबाहु चौक मोतीनगर से बाइक रैली निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए शिव मंगल भवन पर समाप्त होगी। 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण और मिलन महासम्मेलन का आयोजन होगा। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया भारतीय बौद्ध महासभा और ओबीसी एससी/एसटी मोर्चा ने गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ संसद में दिए गए बयान पर विरोध जताया। शुक्रवार को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आंबेडकर जी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस्तीफा न देने पर देशव्यापी आंदोलन और भारत बंद का आव्हान किया जाएगा।