अंबेडकर को लेकर गर्मायी सियासत : मौन प्रदर्शन ज्ञापन पुतला दहन... देश भर में इन दिनों सियायत गर्मायी हुई है। कांग्रेस अमित शाह के द्वारा बाबा अंबडेकर के ऊपर दिए गए बयान को लेकर आंदोलन कर रही है। तो भाजपा राहुल गांधी द्वारा सांसद को दिए गए धक्के को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रही है। इसी को लेकर शुक्रवार को छिंदवाड़ा की राजनीति में सियासी दंगल छिड़ा रहा। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शहर के फव्वारा चौक में राहुल गांधी का पुतला जलाया गया। तो कांग्रेस ने अंबडेकर तिराहा में मौन प्रदर्शन कर विरोध जताया । कांग्रेस नेताओं ने बाबा अंबडेकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमित शाह द्वारा दिये गए बयान की निंदा की है। जल महोत्सव का शुभारंभ पर्यटकों ने वॉटर गेम्स का उठाया आनंद शुक्रवार को चौरई क्षेत्र में स्थित माचागोरा डेम में जल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने वोटर गेम्स का रॉबिन काटकर महोत्सव की शुरुआत की गई। बता दे कि जल महोत्सव 20 दिसंबर 25 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस जल महोत्सव में पर्यटक कम पैसों में वॉटर गेम्स जैसे वोटर मोट पैडल वोट बनाना राइड जीप लाइनकमांडो नेट जेट्सकी रॉक क्लाइंबिंग पैराग्लाइडिंग जैसे गेम्स का लुत्फ उठा सकेंगे। प्रशासन द्वारा आयोजित यह महोत्सव भारी संख्या के पर्यटक पहुंचकर वाटर गेम का आनंद ले रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत के समय कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष शेसराव यादव सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। नगर निगम छिंदवाड़ा सीएम हेल्पलाइन में फिर बना अव्वल सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के समाधान में छिंदवाड़ा नगर निगम ने लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नवंबर 2024 में प्रदेश के 16 नगर निगमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 98.12% संतोषजनक समाधान के साथ नगर निगम ने A ग्रेड अर्जित किया। यह सफलता नगर निगम को एक वर्ष से अधिक समय से निरंतर मिल रही है जो प्रदेश स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जय भीम संगठन खोला मोर्चा सौंपा ज्ञापन जय भीम संगठन ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया। ज्ञापन देते हुए उन्होंने बताया कि गृहमंत्री ने संसद में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने इस मुद्दे पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। संगठन ने कहा कि बाबा साहब के सम्मान से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य कराते प्रतियोगिता के लिए छिंदवाड़ा की टीम रवाना भोपाल में 21 से 23 दिसंबर तक मध्य प्रदेश कराते महासंघ द्वारा राज्य कराते प्रतियोगिता का आयोजन गुजराती समाज भवन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 500 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जिला कराते प्रमुख राजेश मालवी ने बताया कि छिंदवाड़ा के कराते डो अकादमी से 35 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो आज भोपाल के लिए रवाना हुए। टीम में 6 वर्ष से कम आयु से लेकर 18 वर्ष से अधिक आयु के बालक बालिकाएं महिला और पुरुष शामिल हैं जो विभिन्न उम्र और वजन वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन खिलाड़ियों के साथ कोच सहित अन्य सम्बंधित लोग भी उनके साथ भोपाल रवाना हुए है। श्रीराम मंदिर अब वर्षभर दूधिया रोशनी से जगमगाएगा छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के प्रयास से श्रीराम मंदिर और उसके परिसर में दूधिया रोशनी के लिए हाईमास्ट लाइट लगाने का कार्य नगर निगम द्वारा किया गया है। कल शाम 6 बजे छोटी बाजार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम महापौर विक्रम अहके करेंगे। इस लाइट के लगने से मंदिर और आसपास का क्षेत्र वर्षभर रोशनी से जगमगाता रहेगा। इस सौगात के लिए शहर की धार्मिक संस्थाओं ने सांसद विवेक बंटी साहू का आभार व्यक्त किया है वार्ड 14 और 28 के शिविर में वार्डवासियों ने उठाया योजनाओं का लाभ मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 14 और 28 में शुक्रवार को जनकल्याण शिविर का आयोजन हुआ। अभियान का उद्देश्य शत-प्रतिशत चिन्हित हितग्राहियों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। शिविर में पीएम स्वनिधि के 6 आयुष्मान भारत योजना के 63 नवीन नल कनेक्शन के 2 ट्रेड लाइसेंस के 2 पेंशन योजना के 2 और नो ड्यूज प्रमाण पत्र के 101 सहित अन्य योजनाओं के आवेदन लिए गए। निगम में अपील समिति की बैठक आयोजित छ शुक्रवार को नगर निगम में अपील समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में किशोर सतीजा के प्रकरण पर सदस्यों ने चर्चा कर निर्णय लिया। प्रकरण अनुसार अपीलार्थी किशोर सतीजा द्वारा दी गई नगर निगम की लीज भूमि से अधिक ढांचे का निर्माण किया गया था जिसे तोड़ने के आदेश नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी किए गए थे। इस आदेश के विरुद्ध आवेदक द्वारा अपील समिति में अपील की गई। जिसमें अपील समिति द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उक्त भूमि के सीमांकन कराने एवं वास्तविक रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। समिति की बैठक महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।