Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Dec-2024

जल महोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य कार्निवाल का आयोजन माचागोरा डेम क्षेत्र में आयोजित छिंदवाड़ा जल महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को चौरई में रंगारंग कार्निवाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार की उपस्थिति में कार्निवाल की शुरुआत एसडीएम कार्यालय से हुई। डीजे बैंड-बाजे और रंग-बिरंगे मुखौटे पहने लोक कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान रथ यात्रा और मार्च का आयोजन किया गया जिसमें प्रशासन गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग शामिल हुए। 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित इस जल महोत्सव में वॉटर ग्राउंड और एयर एक्टिविटी का लुत्फ उठाया जा सकेगा। पर्यटकों के लिए पंजीयन स्थल पर ही उपलब्ध रहेगा। 2 लाख का चाइना मांजा जब्त तीन लोगों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को तीन अलग अलग जगहों पर छापामार कर 2 लाख रु कीमत का चाइनीज़ मांजा ज़ब्त किया है कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रतिबंध के बाबजूद भी शहर के बुधवारी कुम्हारी मोहल्ले में अवैध रूप से चाइनीज मांजा बेचा जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर भारी मात्रा में चाइनीज मांजा को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर विभिन्न धराओं में मामले दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि इस चाइनीज मांजा की कीमत 2 लाख रु आंकी जा रही है। सांसद ने कोयला खदान खोलने की केंद्रीय मंत्री से रखी मांग छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में कोयलांचल क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात कर बंद पड़ी कोयला खदानों को पुनः चालू करने का आग्रह किया। सांसद ने वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पेंच और कन्हान क्षेत्र की खदानों को पुनः प्रारंभ कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि जिले की खदानें स्थानीय अर्थव्यवस्था व्यापार और रोजगार का प्रमुख आधार हैं और विद्युत परियोजनाओं को कोयला उपलब्ध कराती हैं। सांसद ने प्रस्तावित खदानों को शीघ्र स्वीकृति देने और बंद खदानों को कोयला भंडार के बावजूद पुनः चालू करने की उनसे मांग की है। इस दौरान उनके साथ कोयलांचल क्षेत्र के तमाम नेता गण मौजूद रहे। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई दो की मौत कुडीपुरा थाना क्षेत्र के रामगढ़ी में बुधवार- गुरुवार की दरमियान रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि कार ने दो पेड़ों को उखाड़ने के बाद सूखे पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिर गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली कलेक्टर शैलेंद्र सिंह गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में डीईओ जीएस बघेल समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने जिले के शिक्षा स्तर शैक्षणिक योजनाओं के क्रियान्वयन और स्कूलों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति छात्रों की उपस्थिति और शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा हुई। ठंड में बाहर सो रहे लोगों को पहुंचाया निगम अमले ने भेजा आश्रय स्थल ठंड के प्रकोप को देखते हुए निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने रात्रि में बाहर सोने वाले लोगों को आश्रय स्थल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से भ्रमण कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है। हाल ही में 8 लोगों को समझाइश देकर आश्रय स्थल में भेजा गया। इसके अलावा नगर निगम अमले द्वारा बस स्टैंड जिला अस्पताल और आश्रय स्थलों पर अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है। स्वच्छता अभियान: पेंटिंग पर पोस्टर लगाने और गंदगी फैलाने पर जुर्माना नगर निगम अमले ने गुरुवार को शहर के वार्ड क्र. 36 37 और 38 में स्वच्छता अभियान के तहत ₹ कार्रवाई की गई। स्वच्छता निरीक्षक अरुण कुमार गढ़ेवाल के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण की पेंटिंग पर पोस्टर-बैनर लगाने वाले तीन व्यक्तियों पर 2500 का जुर्माना लगाया गया। सिंगल-यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल का उपयोग करने वाले तीन दुकानदारों पर भी 2500 का जुर्माना किया गया। गंदगी फैलाने के लिए 500 का चालान किया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। नगर निगम द्वारा स्वच्छता नियमों का पालन करने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे है। गांजा के पौधों को उगाकर बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार एसपी अजय पाण्डे के निर्देशन पर अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम सिंगोड़ी पुलिस ने बुधवार देर रात चौकी क्षेत्र के ग्राम दीघावानी से आरोपी सुनील इनवाती के घर के पीछे अवैध रूप से उगाए जा रहे गांजा के पौधों को जब्त कर आरोपी के ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गांजा 18 किलो 108 ग्राम है जिसकी कीमत 2 लाख रु के बताई जा रही है।