भीमराव अंबेडकर को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन हो रहा था. इसी दौरान धक्का मुक्की भी हुई जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल गए. अब इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा ने मामला दर्ज करवा दिया है. राहुल गांधी पर जानबूझकर शारीरिक हमले करने का आरोप लगाया गया है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 115 117 125 131 और 351 के तहत उनके खिलाफ शिकायत की गई है. इसमें धारा 109 अटेम्प्ट टू मर्डर यानी हत्या के प्रयास लेकर लगाई जाती हैं. इस धारा के तहत दर्ज किए गए केस काफी गंभीर होते हैं. इस धारा के तहत लगाए गए आरोप अगर सिद्ध हो जाते हैं. तो ऐसे में 10 साल तक की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान होता है.