क्षेत्रीय
सागर: आदिवासी महिला को 30 साल बाद भी नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देवरी जनपद पंचायत के सुना रहली गांव की 50 वर्षीय आदिवासी महिला सेवरानी अपने कच्चे मकान में बच्चों और पोते-पोतियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का इंतजार कर रही है।30 वर्षों से 1 एकड़ भूमि पर गुजर-बसर करने वाली सेवरानी अब तक आवास योजना से वंचित है। उसने स्थानीय सरपंच सचिव और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई लेकिन सभी मौन बने हुए हैं।महिला सरपंच के कार्यकाल में पंचायत को दबंगों द्वारा चलाने का आरोप। महिला ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से न्याय की अपील की है।