क्षेत्रीय
सागर: पत्नी की मौत के 1 साल बाद भी बीमा कंपनी से नहीं हुआ समझौता सागर जिले के रहली क्षेत्र के ग्राम सहजपुरी निवासी ने लोक अदालत में शिकायत दर्ज कराई है कि पत्नी और ड्राइवर की दुर्घटना में मृत्यु के बाद भी बीमा कंपनी ने अब तक कोई राजीनामा नहीं किया है।8 फरवरी 2024 को भोपाल से रहली लौटते समय राहतगढ़ तिराहे पर तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से उनकी पत्नी और ड्राइवर की मौत हो गई थी।पीड़ित ने प्रशासन से आग्रह किया है कि बीमा कंपनी से जल्द से जल्द समझौता कर उनका मामला निपटाया जाए। ईएमएस टीवी के लिए सागर से निखिल सोधिया।