Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Dec-2024

इंदौर में MPPSC (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग) के अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। यह प्रदर्शन उनकी विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा है जिसमें पारदर्शिता निष्पक्षता और भर्ती प्रक्रिया में सुधार की मांग शामिल है। पिछले 26 घंटों से प्रदर्शनकारी कड़ाके की ठंड में आयोग के दफ्तर के बाहर डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारी अब हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे उनका मनोबल दोगुना हो रहा है। साथ ही वे आमरण अनशन की तैयारी भी कर रहे हैं। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन में अभ्यर्थियों ने सभी कोचिंग संस्थानों से बंद की अपील की है। बुधवार को हजारों की संख्या में छात्र डीडी पार्क पर इकट्ठे हुए और न्याय यात्रा निकालते हुए आयोग के दफ्तर पहुंचे। पुलिस ने पहले से ही दफ्तर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी थी। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अधिकारी उनसे मिलें और लिखित रूप से उनकी मांगों को स्वीकार करें।