Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Dec-2024

क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी के घर चोरी भोपाल क्राइम ब्रांच के टीआई अशोक मरावी के सरकारी आवास में चोरी हो गई। एक लाख रुपए कैश सोने की चेन और अंगूठी चोरी गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। इंदौर में 24 घंटे से जारी MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन इंदौर में 24 घंटे से MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। रातभर से कड़ाके की ठंड में अभ्यर्थी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ऑफिस के बाहर बैठे हैं। सुबह से कई अभ्यार्थी यहां पहुंचे लगे हैं। उनका कहना है की जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका गुना में नो पार्किंग में खड़ी थी गाड़ी शाम को दी जमानत नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को एसडीएम शिवानी पांडे की गाड़ी में व्हील लॉक लगाना महंगा पड़ गया। ठेका कंपनी के 6 कर्मचारियों तो प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण अमले की संयुक्त कार्रवाई‎: अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम अभियान चला रहा है। सभी 6 विधानसभा का अतिक्रमण अमला एक साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मध्य विधानसभा में कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 14 ट्रक सामान जब्त किया गया। यूपी-गुजरात के 10 भक्तो के साथ पुरोहित ने की ठगी महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार सुबह उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने यूपी और गुजरात से आए 10 लोगों के साथ ठगी कर रहे मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि और एक अन्य को विप्र दर्शन के नाम पर रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ है। भिंड में मोतियाबंद ऑपरेशन के बाद 8 को दिखना बंद भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के 8 मरीजों की आंखों की रोशनी मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद रोशनी चली गई। ऑपरेशन ग्वालियर के कालरा अस्पताल में किया गया था। मरीजों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गोरमी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एमपी में 23 दिसंबर से तेज सर्दी का दूसरा दौर मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर 23 से 25 दिसंबर के बीच आएगा। यह जनवरी 2025 तक रहेगा। इससे पहले अगले 4-5 दिन तक प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर चंबल और सागर संभाग में कोहरा रहेगा। टाइगर के शिकारियों पर बिजली कंपनी भी करेगी मामला दर्ज: नर्मदापुरम जिले के बानापुरा रेंज के बांसपानी के जंगल में 3 दिसंबर को हुए टाइगर के शिकार के मामले में बिजली कंपनी भी शिकारियों के खिलाफ अलग से प्रकरण दर्ज करेगी। वन विभाग ने बिजली कंपनी के डीजीएम को पत्र लिखकर मामले में बिजली चोरी के तहत कार्रवाई करेगी