चरेगांव: सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में अब तक 5000 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है लेकिन परिवहन न होने से किसानों को परेशानी हो रही है। खरीदी केंद्र में जगह की कमी के कारण किसान अपनी फसल तुलवाने में असमर्थ हैं। किसानों ने प्रशासन से जल्द धान के परिवहन की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि वे अपनी उपज बेच सकें और राहत पा सकें। जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नगरवाडा व ग्राम पंचायत बुढ़िया गांव में मध्यप्रदेश शासन की ओर से चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविरों का आयोजन हुआ जहां शासन के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया विभिन्न योजनाओं के विभाग द्वारा अलग अलग स्टाल लगाकर योजना की जानकारी व हितग्राहियों की समस्या के निदान हेतु आवेदन प्राप्त कर समाधान करने के लिए उचित कार्यवाही भी की गई । लालबर्रा: खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने बुधवार को लालबर्रा स्थित मप्र वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स गोदाम का निरीक्षण किया। जांच में गोदाम का लाइसेंस एक्सपायर और बिना लाइसेंस संचालन पाया गया। कार्रवाई के तहत गोदाम को सील कर दिया गया। वान्या नमक और चावल-शक्कर के नमूने जांच के लिए भेजे गए जबकि मानव उपभोग रोकने के लिए वान्या नमक की 169 बोरी जब्त की गई। जनकल्याण अभियान के तहत लांजी महाविद्यालय में बुधवार से तीन दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें 65 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए। जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गड़पाल ने बताया कि जिले के महाविद्यालयों में शिविर लगातार आयोजित होंगे। लड़कियों के लिए लाइसेंस नि:शुल्क जबकि लड़कों के लिए 274 रुपये शुल्क रखा गया है। 26 जनवरी तक सभी महाविद्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे। अगले शिविर की शुरुआत सोमवार से परसवाड़ा महाविद्यालय में होगी। बालाघाट: कलेक्टर मृणाल मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सीएम राइज स्कूल प्राचार्यों के साथ बैठक की। प्राचार्यों ने स्कूलों में चल रही गतिविधियों और समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने डीईओ को निर्देशित किया कि सभी गतिविधियां नियमानुसार संचालित हों और निर्माण कार्य से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। नई बिल्डिंग निर्माण और पुरानी बिल्डिंग के तोड़ने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा। उन्होंने अगली संयुक्त बैठक में प्राचार्यों निर्माण एजेंसी एसडीएम पीआईयू और एसी ट्राइबल की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ द्वारा स्थानीय मोती गार्डन में राष्ट्रीय पेंशन दिवस के अवसर पेंशनर्स डे मनाया गया। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष दिनेशचन्द्र प्रजापति ने बताया कि सेवानिवृत पुलिस कर्मियों की समास्याओं व उनके हितों की रक्षा के लिये पुलिस पेशनर्स संघ बनाकर पेंशन प्रणाली लागू कराने वाले स्व. डी.एस नाकरा का जन्म दिन मनाया गया। कार्यक्रम में ७५ वर्ष से अधिक आयु के पुलिस पेंशनर्स कर्मचारियों का शॉल श्रीफल भेंट कर स मान किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी सहित पेंशनर्स साथी मौजूद रहे।