जल जीवन मिशन की धीमी गति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी थमाया नोटिस कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बुधवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। दो सत्रों में आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जल निगम पी.आई.यू. हाउसिंग बोर्ड भवन विकास निगम स्वास्थ्य विभाग विद्युत वितरण कंपनी ट्राइबल व शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और अमरवाड़ा हर्रई जामई के सहायक यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पी.एच.ई. विभाग को एक माह में सुधार लाने के सख्त निर्देश भी दिए। बिर्रा की रोटी महुए की पुड़ी और समा की खीर चखेंगे पर्यटक जिले के चौरई में स्थित माचागोरा डेम पर 20 से 25 दिसंबर तक जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे जिला प्रशासन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त प्रयासों से हो रहे इस महोत्सव में पारंपरिक व्यंजन जैसे ज्वार-बाजरे की रोटी चने की भाजी महुए की पुड़ी कोदो-समा की खीर और टमाटर की चटनी पर्यटकों को परोसी जाएंगी। साथ ही गांवों में बने अचार पापड़ बड़ी और अन्य घरेलू सामग्री भी खरीदी जा सकेगी। महोत्सव में रोमांचकारी गतिविधियों का भी आयोजन होगा जो पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगा। तामिया एडवेंचर फेस्ट की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा जिले के तामिया विकासखंड स्थित रातेड़ बेस कैंप में 28 दिसंबर से 02 जनवरी तक तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 का आयोजन होगा। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर पूर्ण होने के निर्देश दिये। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड जिला प्रशासन और जिला पुरातत्व परिषद के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस फेस्ट में हॉट एयर बैलून पैरासेलिंग जिपलाइन रॉक क्लाइम्बिंग स्टार गेजिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां होंगी। फेस्ट का उद्देश्य रोमांच प्रेमियों को आकर्षित करना और क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। सुरक्षा व सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। तालाब निर्माण का विरोध ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन घाट परासिया के ग्रामीणों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गांव में प्रस्तावित जलाशय निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि उनका गांव पहले से ही सिंचित है और तालाब की कोई आवश्यकता नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन का अधिग्रहण कर नवेगांव जलाशय बनाया जा रहा है जिससे उनकी कृषि भूमि प्रभावित होगी। साथ ही गांव से गुजरने वाले फोरलेन और रेलवे लाइन को भी संभावित नुकसान हो सकता है। जलाशय निर्माण के जोखिमों और ग्रामीणों की आपत्तियों को लेकर उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। 22 दिसंबर को पूर्व सांसद तीन दिवसीय दौरे छिंदवाड़ा आएंगे छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ 22 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगे । जिसमे वह तीन दिनों तक जिले के विभिन्न क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार वह अपने दौरे में जुन्नारदेव पाला चौरई चांदामेटा परासिया चौरई विकासखंड के ग्राम पहुंच कर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर आगामी समय में होने वाले कांग्रेस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे इसी के साथ उनके दौरे के बाद कांग्रेस जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर भी संभावना जताई जा रही है। जिला स्तरीय रोजगार स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप मेला संपन्न युवा संगम कार्यक्रम के अतंर्गत बुधवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में जिला स्तरीय रोजगार स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप मेला संपन्न हुआ। इस मेले के लिए 452 युवाओं ने पंजीयन कराया था जिसमें से 218 युवाओं को 9 कंपनियों के माध्यम से रोजगार के लिए चयन कर लिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित विभिन्न कंपनियों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बालाजी कप 2024: सतपुड़ा टाइगर्स सेमीफाइनल में यूनिक परासिया क्वार्टरफाइनल में पहुंची इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में बालाजी कप 2024 के तहत दो रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे है जिसमे आज पहले मैच में सतपुड़ा टाइगर्स क्लब ने विद्या भूमि क्लब को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। विद्या भूमि ने 20 ओवर में 158 रन बनाए जबकि सतपुड़ा टाइगर्स ने 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हेमंत राठौर (61 नाबाद) और करण तिवारी (56 नाबाद) ने शानदार प्रदर्शन किया दूसरे मैच में यूनिक परासिया ने 186 रन बनाए और 27 रनों से स्पार्टा वॉरियर्स को हराया। कपिल बावरिया (68 रन) और मोहम्मद कौशर (50 रन) ने अहम पारियां खेलीं। इस जीत के साथ यूनिक परासिया ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। स्वेटर पाकर खिल उठे 623 बच्चों के चेहरे जैन संस्कृति महिला मंडल ने ठंड के मौसम में जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 623 बच्चों को स्वेटर और शिक्षण सामग्री वितरित की। पिछले 5-7 वर्षों से महिला मंडल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर किताबें और कॉपियां देकर उनकी मदद कर रहा है महिला मंडल की अध्यक्ष स्वाति जैन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई-लिखाई से वंचित न रहे। बच्चों को स्वेटर मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। यह कार्य न केवल जरूरतमंदों की सहायता करता है बल्कि समाज में सेवा और सहयोग का संदेश भी देता है।