सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर समाज में समानता और मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की नींव रखी और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। मुख्यमंत्री ने कामना की कि बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे और उनके आदर्शों से समाज में सद्भावना बढ़े। राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से राजभवन तक रैली निकाली गई। कांग्रेस ने मणिपुर में अशांति गौतम अडानी पर अमेरिका में एफआईआर और आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामलों को उठाया। दीपक बैज ने कहा कि बस्तर में शांति लाने के नाम पर निर्दोष आदिवासियों को मारने का प्रयास किया गया और इसे छुपाने की कोशिश की गई। कांग्रेस ने राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आदिवासी बच्चों को गोली लगने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि बस्तर में शांति निर्दोषों को मारकर नहीं लाई जा सकती। उन्होंने प्रशासन पर घटना छुपाने और नक्सलवाद खात्मे का झूठा दावा करने का आरोप लगाया।